Watch: सड़क बनी नदी, तेज बहाव में बह गई कार, शख्स ने कूदकर बचाई जान, देखें खतरनाक वीडियो

by Carbonmedia
()

Madhya Pradesh Weather Update: देशभर में मानसून ने जोरदार दस्तक दी है. कई राज्यों में भीषण बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. कई राज्यों में भारी बारिश का रेड अर्लट भी किया गया है. इसी बीच कई हादसे के होने की भी खबर सामने आ रही है. हाल ही में मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक मामला सामने आया है, जहां पर तेज बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है, जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. मंगलवार को खेरवाहा गांव के पास बने पुल पर एक कार तेज बहाव की चपेट में आकर बह गई. इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है.  
देखें वायरल घटना का वीडियो
वीडियो में देखा गया है कि जैसे ही कार पुल के बीच पहुंचती है, तभी अचानक तेज बहाव के चलते कार बहने लगती है. कार में सवार लग डर जाते है और तुरंत कार का गेट खोलकर वहां से कूदने की कोशिश करने लगते हैं. बारिश के पानी का बहाव इतना तेज था कि कार का बैलेंस बिगड़ गया. देखें वायरल घटना का वीडियो.

मध्य प्रदेश के सागर में खैरवाहा गांव का नाला उफान पर है. नाले पर बने रपटे से पानी बह रहा था. इसी दौरान जब एक कार चालक स्थानीय लोगों की चेतावनी की अनदेखी कर पानी से होकर गुजरने का प्रयास करने लगा. पुलिया के बीच पहुंचते ही कार का संतुलन बिगड़ गया और वह तेज बहाव में बह गई. pic.twitter.com/OI0gVFtxOe
— Abhishek Kumar (ABP News) (@pixelsabhi) July 10, 2025

कार थोड़ी दूर जाकर एक पेड़ के सहारे अटकी 
आगे वीडियो में देखा गया है कि गनीमत रही की कार थोड़ी दूर जाकर एक पेड़ के सहारे अटक गई, जिसकी वजह से कार में सावर लोग बाहर आ गए. ड्राइवर समेत कार में सवार बाकी के तीनों लोग किसी तरह बहते-बहते किनारे तक पहुंचे और अपनी जान बचाई.
बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है, जिसके चलते लोगों की अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना चाहिए और काम पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह भी दी गई है. 
यह भी पढ़ें – 
गैरजिम्मेदार मंत्री! MP के PWD मंत्री राकेश सिंह बोले- ‘जब तक सड़कें रहेंगी, तब तक…’

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment