WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के 15वें मुकाबले में इंडिया चैंपियंस ने वेस्टइंडीज चैंपियंस को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. अब टीम का सामना 31 जुलाई को पाकिस्तान चैंपियंस से होगा. इस मुकाबले में ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
पोलार्ड की विस्फोटक पारी हुई बेकार
ग्रेस रोड मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में इंडिया चैंपियंस के कप्तान युवराज सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का करने का निर्णय लिया. वेस्टइंडीज चैंपियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन पर ही सिमय गई. टीम के लिए कायरन पोलार्ड ने 43 गेंदों पर 74 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 8 छक्के शामिल थे. हालांकि, वेस्टइंडीज चैंपियंस के बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके.
इंडिया चैंपियंस की ओर से स्पिनर पीयूष चावला ने 3 विकेट झटके, जबकि स्टुअर्ट बिन्नी और वरुण एरोन ने 2-2 विकेट लिए. पवन नेगी को भी 1 सफलता मिली.
बिन्नी रहे जीत के हीरो, युवराज-पठान ने निभाई अहम भूमिका
145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया चैंपियंस की शुरुआत काफी सधी हुई रही. ओपनर शिखर धवन ने 25 रन बनाकर टीम को एक अच्छी शुरूआत दी. हालांकि गुरकीरत मान और सुरेश रैना जल्दी आउट हो गए. इसके बाद आया स्टुअर्ट बिन्नी का तूफान. बिन्नी ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे.
कप्तान युवराज सिंह ने भी 21 रन का योगदान दिया, जबकि यूसुफ पठान ने 7 गेंदों में 21 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. पठान की पारी में 1 चौका और 2 छक्के शामिल थे. जीत के बाद उन्होंने मैदान पर अपने बच्चों के साथ जश्न मनाया.
वेस्टइंडीज के लिए ड्वेन स्मिथ और ड्वेन ब्रावो ने 2-2 विकेट लिए, लेकिन टीम जीत से कोसों दूर रही.
अब भारत बनाम पाकिस्तान सेमीफाइनल की बारी
इस जीत के साथ इंडिया चैंपियंस ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब टीम 31 जुलाई को पाकिस्तान चैंपियंस से भिड़ेगी. ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था, लेकिन अब इस हाई-वोल्टेज मुकाबले की राह में कोई बाधा नजर नहीं आ रही है.
WCL 2025: स्टुअर्ट बिन्नी की विस्फोटक पारी से इंडिया चैंपियंस सेमीफाइनल में, अब 31 जुलाई को पाकिस्तान से टक्कर
2