Youth Congress: पटना में कांग्रेस का ‘मेगा रोजगार मेला’, 190 कंपनियां पहुंची, 7000 से ज्यादा युवाओं को मिली नौकरी

by Carbonmedia
()

भारतीय युवा कांग्रेस के जरिए पटना के ज्ञान भवन में आयोजित ‘मेगा रोजगार मेला 2025’ में बिहार के युवाओं का अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला. हजारों की संख्या में युवाओं ने इसमें भाग लिया, जिसमें प्राइवेट सेक्टर की बड़ी-बड़ी कंपनियों ने मौके पर इंटरव्यू लेकर युवाओं को जॉब ऑफर दिया. 
 
7000 से ज्यादा युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र
 
टाटा अलायन्स, फ्लिपकार्ट, टेक महिंद्रा, पेटीएम, अर्बन क्लैप जैसी 190 नामी कंपनियों ने इस मेले में हिस्सा लिया. इस मेगा रोजगार मेले के लिए कुल 48000 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 20000 से अधिक का इंटरव्यू हुआ और 7000 से अधिक युवाओं को वहीं पर जॉब लेटर मिल गए. जबकि, कई उम्मीदवारों को अगली चयन प्रक्रिया के लिए भी आमंत्रित किया गया है.
 
इस मौके पर कांग्रेस और युवा कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे, जिनमें कृष्णा अल्लावरू, राजेश राम, अखिलेश प्रसाद सिंह, कन्हैया कुमार, पप्पू यादव, प्रतिमा दास, अमित कुमार टुन्ना, और पूनम पासवान शामिल थे. उन्होंने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कांग्रेस की प्रतिबद्धता को दोहराया.
 
इस मौके पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि यह रोजगार मेला राहुल गांधी के विजन की प्रेरणा से आयोजित हुआ है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकारें पिछले दो दशकों से सत्ता में हैं, लेकिन बेरोजगारी के मुद्दे पर विफल रही हैं. आज 7000 युवाओं को नौकरी मिली है, यह महज आंकड़ा नहीं, बल्कि एक बदलाव का संकेत है.
 
उदय भानु चिब ने आरोप लगाया कि बिहार की डबल इंजन सरकार पूरी तरह असफल है और वर्तमान में ‘रिमोट कंट्रोल’ से चल रही है. उन्होंने कहा, सरकार को युवाओं की नहीं, अपने अरबपति मित्रों की चिंता है. रोजगार देने में नाकाम यह सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है.
 
कांग्रेस से है युवाओं को उम्मीद: कृष्णा अल्लावरू
 
एआईसीसी और बिहार युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि पटना में आज जो भीड़ उमड़ी है, वह सरकार की नाकामी की गवाही है. बीजेपी-जेडीयू ने केवल जुमले दिए. नौकरी नहीं. आज कांग्रेस युवाओं को अवसर दे रही है, जो उनके हक का प्रतीक है. वहीं, बिहार युवा कांग्रेस अध्यक्ष गरीब दास ने रोजगार मेला को एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि सालों से युवाओं को सिर्फ वादे मिले, अब हमने उन्हें अवसर दिया है. यह बदलाव की शुरुआत है, और यह सिलसिला जारी रहेगा.
 
ये भी पढ़ें: VIDEO: ‘स्कूल बनवा दीजिए पानी आता है तो भीग जाते हैं’, खुले आसमान में पढ़ते बिहार के इन बच्चों का दर्द सुनिए

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment