फाजिल्का के अबोहर में एक किराना दुकानदार को नशेड़ियों पीट डाला। घटना सप्पांवाली गांव में रात 11 बजे की है। दुकानदार बलवीर सिंह दुकान बंद कर घर जा रहे थे। इस दौरान दो नशेड़ी आए और उनसे नशे के लिए सिल्वर पन्नी मांगी। बलवीर ने सिल्वर पन्नी देने से मना कर दिया। इस पर दोनों नशेड़ियों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने बलवीर के पास मौजूद 5000 रुपए भी छीन लिए। घायल बलवीर को परिजन सरकारी अस्पताल ले गए। 35 वर्षीय बलवीर राम सिंह गांव में किराना दुकान चलाते हैं। शाम के समय दुकान के बाहर फास्ट फूड, चाय और अंडे भी बेचते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में दूसरे पक्ष के दो युवक भी अस्पताल में भर्ती हुए हैं। हालांकि, उनके शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं हैं।
अबोहर में दुकानदार को नशेड़ियों ने पीटा:नशे के लिए सिल्वर पन्नी मांगी, मना करने पर कैश छीनकर हमला किया
8