अमृतसर में अकाली पार्षद की हत्या पर सियासत:मजीठिया ने AAP सरकार पर साधा निशाना; मंत्री धालीवाल बोले- ड्रग्स-गैंगवार के जन्मदाता हमें समझा रहे

by Carbonmedia
()

पंजाब के अमृतसर में छेहर्टा में जंडियाला गुरु के शिरोमणि अकाली दल के पार्षद हरजिंदर सिंह की हत्या के बाद सियासत शुरू हो गई है। एक तरफ अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने इस घटना के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार को जिम्मेदार बताया है, वहीं दूसरी तरफ कैबिनेट मिनिस्टर कुलदीप सिंह धालीवाल ने इस पर सियासत ना करने की सलाह दी है। दरअसल, जंडियाला नगर कौंसिल के वार्ड नंबर 2 से पार्षद हरजिंदर सिंह निवासी शेखूपुरा रविवार छेहर्टा इलाके में पहुंचे थे। वे अपने कुछ साथियों के साथ स्थानीय गुरुद्वारा के बाहर खड़े थे कि इतने में बाइक सवार कुछ लोग आए और उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। पुलिस ने कुछ घंटे की जांच के बाद घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों गुरप्रीत, किशु और कारण कीड़ा की पहचान कर ली। घटना में प्रयोग वाहन की भी जानकारी पुलिस के पास है। पुलिस का कहना है कि जल्द उन्हें पकड़ लिया जाएगा। मजीठिया ने कहा- धमकियां मिल रही थी, पुलिस ने नहीं लिया एक्शन शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान पर तीखा हमला बोला है। मजीठिया ने बताया कि हरजिंदर सिंह को पहले से धमकी भरे फोन आ रहे थे और उनके घर पर भी गोलियां चल चुकी थीं। इस संबंध में पुलिस को बाकायदा शिकायत दी गई थी और सुरक्षा की मांग की गई थी, लेकिन सिर्फ इसलिए कि वह विपक्षी पार्टी से थे, उनकी किसी ने नहीं सुनी। आखिरकार, उन्हें खुलेआम गोलियों से भून दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है, जहां हालात बेहद गंभीर होते जा रहे हैं। इंटेलिजेंस कार्यालय पर हमले हो रहे हैं, डेढ़ दर्जन के करीब बम धमाके हो चुके हैं और टारगेट किलिंग जैसी घटनाएं अब आम हो गई हैं। मजीठिया ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को सीधे तौर पर ज़िम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह सब कुछ उनकी सरकार की नाकामी का परिणाम है और अब उनके पास अपने पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं बचा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से तुरंत इस्तीफे की मांग की है। मंत्री धालीवाल बोले- पंजाबियों को सलाह, इस पर राजनीति ना करें वहीं, दूसरी तरफ कैबिनेट मिनिस्टर कुलदीप सिंह धालीवाल ने इस हत्या पर राजनीति ना करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि पंजाबी इस पर सियासत ना करें। वह इस घटना की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग पंजाब में नशे व गैंगवार के जन्मदाता रहे हैं, वे आज उन्हें सबक दे रहे हैं। हमारी पुलिस इतनी फास्ट काम कर रही है कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान हो चुकी है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। सभी जानते हैं कि जंडियाला गुरु में दो गुटों में रंजिश चलती है। उसी का ये नतीजा है। मजीठिया साहिब- अपनी पीढ़ी के नीचे झांकें धालीवाल ने इस दौरान बीजेपी की भी इसकी निंदा की है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी को भी सलाह है। आज ही कैथल में दो बच्चों का कत्ल हुआ है। वहां बीजेपी की सरकार थी। वहीं, मजीठिया को जवाब देते हुए कुलदीप धालीवाल बोले- मजीठिया के खिलाफ आज तक ना वह बोले हैं और ना ही समझते हैं कि बोलना चाहिए। अकाली दल की सरकार के समय जो बीजा गया, आज वे काट रहे हैं। ये उन्हीं की बीजी हुई फसल है। अकाली दल के राज में किस तरह एक पुलिस वाले की हत्या की गई थी, वह अपनी बेटी की इज्जत बचा रहा था। मजीठिया साहिब, वे याद है। मजीठिया साहिब, कुछ भी बोलने से पहले अपनी पीढ़ी के नीचे डंडा मारें। आपकी सरकार ने पंजाब का बेड़ा गर्क कर दिया, आप हमें समझाएंगे। मैं कहना चाहता हूं कि आपकी सरकार के समय डाली गई गंदगी को वे खत्म करके रहेंगे। एसएसपी मनिंदर सिंह का दावा- मृतक ने नहीं मांगी सुरक्षा वहीं, एसएसपी अमृतसर रूरल मनिंदर सिंह ने भी बयान जारी कर कहा कि मृतक हरजिंदर सिंह के परिवार की तरफ़ से सुरक्षा की कोई मांग नहीं की गई थी। ना ही हरजिंदर सिंह के घर के बाहर कोई गोली चलने की घटना सामने आई थी। जिस व्यक्ति सतनाम सिंह के घर के बाहर गोलिया चली थी उसमे शामिल दोनों अपराधी पुलिस की गिरफ्त में हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment