भास्कर न्यूज | अमृतसर ऑपरेशन सतर्क के तहत पंजाब पुलिस की ओर से भवंस एसएल पब्लिक स्कूल में स्टूडेंट्स को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया। कार्यक्रम में स्पैशल डायरेक्टर जनरल पुलिस आईपीएस शशि प्रभा द्विवेदी मुख्यातिथि व पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर आलम विजय सिंह, एडिश्नल डिप्टी कमिश्नर जसरूप कौर बाठ, एडीसीपी हैडक्वार्टर परविंदर कौर, एसीपी ईस्ट डॉ. शीतल सिंह विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि ने ज्योति प्रज्जवलित करके की। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। भवंस के चेयरमैन अविनाश महेंद्रू ने सभी का स्वागत किया और भवंस द्वारा की जाने वाली गतिविधियों के बारे विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में एडवोकेट पवन ठाकुर सहित विभिन्न वक्ताओं ने राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। स्पैशल डीजीपी शशि प्रभा द्विवेदी ने कहा कि नशा हानिकारक है, इसलिए हमेशा इससे दूर ही रहे। इस दौरान सभी ने नशों से दूर रहने की शपथ भी ग्रहण की। भवंस के चेयरमैन ने अच्छे उद्देश्यों के लिए जुनून पैदा करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए सभी का आभार जताया।
ऑपरेशन सतर्क के तहत भवंस एसएल पब्लिक स्कूल में बच्चों को किया नशे के खिलाफ किया जागरूक
8
previous post