करनाल जिले के गांव गढ़ी भरल में खेत की मेड़ काटने से रोकने पर किसान और उसके पिता पर कस्सी, लाठी-डंडों और लोहे के कटर से जानलेवा हमला कर दिया गया। घायल किसान ने घरौंडा थाने में चार लोगों के खिलाफ शिकायत दी है। किसान का आरोप है कि हमलावरों ने ललकार कर कहा कि साले को जान से मार दो और फिर एकत्रित होकर सिर व शरीर पर वार किए। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट और शिकायत की पुष्टि के बाद BNS की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। हमला होते देख ग्रामीण इकट्ठा हो गए, तब आरोपी हथियारों समेत मौके से फरार हो गए। लाठी-डंडों से हमला कर किया घायल गांव राणा माजरा के मुस्तकीम ने शिकायत में बताया कि वह 15 जून की शाम करीब 6 बजे खेत में पहुंचा, तो उसने देखा कि मुस्तफा, तसव्वर और मुर्तजा पुत्र अलीशान और अलीशान पुत्र मोहम्मद खेत की डोल(मेड़) को कस्सी से काट रहे थे। जब उसने विरोध किया। शिकायत के मुताबिक अलीशान के ललकारने पर मुर्तजा ने अपने हाथ में लिए कस्सी की मुंड से मुस्तकीम के सिर पर जानलेवा वार किया, जबकि मुस्तफा और तसव्वर ने लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया। वह बुरी तरह घायल हो गया। शोर सुनकर मुस्तकीम के पिता भी खेत की ओर दौड़े और बीच-बचाव करने लगे। लेकिन हमलावर नहीं रुके। पिता को भी बनाया निशाना, कटर से किया हमला पीड़ित ने बताया कि जब उसके पिता उसे छुड़ाने आए, तो मुस्तफा ने उनके ऊपर भी डंडे और लोहे के कटर से वार किया। जैसे-जैसे यह झगड़ा बढ़ता गया, सड़क किनारे ग्रामीण इकट्ठा होने लगे। स्थिति बिगड़ती देख चारों आरोपी अपने-अपने हथियारों के साथ मौके से फरार हो गए। हमले के बाद मुस्तकीम और उसके पिता गांव वालों के साथ सरकारी अस्पताल घरौंडा पहुंचे और अपना इलाज करवाया। वहीं से उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत दी और हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस घरौंडा थाना में जांच अधिकारी पीएसआई रवि ने बताया कि गांव गढ़ीभरल में किसान पर हमले का मामला सामने आया है, शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
करनाल में बाप-बेटे पर कस्सी और कटर से हमला:खेत की मेड़ काटने पर विवाद, चार लोगों के खिलाफ केस
8