कैंसर से जल्दी इंसान की जान ले लेती हैं ये खतरनाक बीमारियां, जान लीजिए नाम

by Carbonmedia
()

Dangerous Diseases Than Caner: जब भी हम “जानलेवा बीमारी” का नाम सुनते हैं, दिमाग में सबसे पहले कैंसर का ख्याल आता है और क्यों न आए? ये एक खतरनाक बीमारी है जिसने अनगिनत जिंदगियों को छीन लिया है.लेकिन कुछ बीमारियां ऐसी भी हैं जो कैंसर से भी तेज इंसान की जान ले सकती हैं? समस्या ये है कि हम इन्हें गंभीरता से नहीं लेते और जब तक समझ में आता है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. आज हम उन बीमारियों के बारे में जानेंगे जो ना सिर्फ तेजी से शरीर को कमजोर करती हैं, बल्कि सही समय पर इलाज न मिलने पर कैंसर से भी पहले जान ले सकती हैं. 
ये भी पढ़े- क्या होता है डाउन सिंड्रोम, जानिए लक्षण और पूरी तरह इसे ठीक क्यों नहीं किया जा सकता?
सेप्सिस 
यह एक मेडिकल इमरजेंसी है जिसमें शरीर का इम्यून सिस्टम संक्रमण से लड़ते हुए अपने ही अंगों पर हमला करने लगता है. 
कुछ ही घंटों में मरीज की हालत बिगड़ सकती है.
समय पर इलाज न मिले तो 24-48 घंटे में मौत संभव है. 
तेज बुखार, सांस लेने में तकलीफ, ब्लड प्रेशर गिरना. 
सडन कार्डियक अरेस्ट 
दिल का दौरा यानी हार्ट अटैक से अलग, कार्डियक अरेस्ट में दिल की धड़कन अचानक रुक जाती है. 
व्यक्ति कुछ ही मिनटों में बेहोश होकर गिर जाता है. 
अगर तुरंत CPR और मेडिकल हेल्प न मिले, तो10 मिनट में मौत हो सकती है. 
ब्रेन स्ट्रोक 
जब दिमाग को खून की सप्लाई अचानक रुक जाती है या नस फट जाती है, तो स्ट्रोक होता है. 
ये स्थिति मिनटों में परालिसिस या मौत का कारण बन सकती है. 
समय पर इलाज न हो तो मस्तिष्क को स्थायी क्षति हो सकती है. 
मेनिन्जाइटिस 
दिमाग और रीढ़ की हड्डी की झिल्ली में सूजन. 
ये बीमारी बैक्टीरिया, वायरस या फंगस से हो सकती है. 
अगर बैक्टीरियल मेनिन्जाइटिस समय पर न पकड़ा जाए, तो 24 घंटे के अंदर मौत तक हो सकती है. 
तेज सिरदर्द, गर्दन में अकड़न, बुखार, उल्टी, चक्कर. 
एनोरेक्सिया नर्वोसा 
यह एक मानसिक बीमारी है जिसमें व्यक्ति खाने से डरने लगता है और जानबूझकर भूखा रहता है. 
धीरे-धीरे शरीर की मांसपेशियाँ और अंग फेल होने लगते हैं. 
यह बीमारी खासतौर पर युवाओं और महिलाओं में तेजी से जानलेवा बन सकती है. 
हर बीमारी की पहचान और समय पर इलाज जरूरी है. हमें सिर्फ कैंसर से नहीं, उन बीमारियों से भी सतर्क रहना चाहिए जो चुपचाप, तेजी से और अक्सर बिना चेतावनी के शरीर पर हमला करती हैं. 
ये भी पढ़ें: कैसे होता है डीएनए टेस्ट, अहमदाबाद प्लेन क्रैश में बुरी तरह जले हुए शवों की कौन-सी चीज करेगी मदद?
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment