कैथल में अब नागरिक अस्पताल में ही कोरोना के मरीजों की जांच व उनके रिपोर्ट तैयार हो सकेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कलायत में बनाई गई आरटी पीसीआर लैब को नागरिक अस्पताल कैथल में शिफ्ट कर दिया है। अब मरीज को टेस्ट करवाने के लिए कलायत जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यहीं पर होंगे टेस्ट विभाग ने बीते सप्ताह ही लैब को कैथल नागरिक अस्पताल में शिफ्ट किया है। अब यहीं पर कोरोना से संबंधित लक्षण देखने पर मरीज अपने टेस्ट करवा सकेंगे और इलाज भी यहीं से करवा सकेंगे। इसके लिए नागरिक अस्पताल के टॉप फ्लोर पर दो कमरों को विभाग ने लैब के लिए तैयार किया है। इनमें मशीनें भी लगा दी गई हैं। दिसंबर 2021 में बनी बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दिसंबर 2021 में इस लैब का निर्माण करवाया था। उसके बाद से वहीं पर टेस्ट करवाए जा रहे थे। हालांकि कोरोना महामारी खत्म होने के बाद से लैब में जांच बंद थी। यहां अन्य बीमारियों के टेस्ट किए जा रहे थे, पड़ोसी जिलों में आ रहे कोरोना के केसों को देखते हुए लैब को फिर से चलने का विभाग ने निर्णय लिया है। एक छत के नीचे स्वास्थ्य सुविधाएं जिस प्रकार सरकार की ओर से मरीज को स्वास्थ्य सेवाएं एक स्थान पर वह एक छत के नीचे देने की बात कही गई है। उसी को ध्यान में रखते हुए आरटी पीसीआर लैब को कलायत से कैथल में शिफ्ट कर दिया गया है। फिलहाल लैब में जांच के लिए मरीज नहीं आ रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही मरीज आना शुरू होंगे उसी के साथ टेस्टिंग की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। सिविल सर्जन डॉक्टर रेनू चावला ने बताया कि मरीजों को एक छत के नीचे स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने की दृष्टिगत यह लब कैथल में शिफ्ट की गई है। अब यहीं पर मरीजों की कोरोना जांच होगी और नागरिक अस्पताल में दाखिल होकर मरीज अपना इलाज करवा सकेंगे। इसके लिए अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड, वेंटिलेटर व आईसीयू की भी व्यवस्था की गई है।
कैथल में नागरिक अस्पताल में शिफ्ट हुई आरटीपीसीआर लैब:यहीं होगी काेरोना के मरीजों की जांच, अस्पताल में दो कमरों में लैब तैयार
11