कोरोना फिर लौट रहा! लखनऊ में नए केस मिले, स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से की ये अपील

by Carbonmedia
()

Corona Virus In UP: उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना के नए केस मिल रहे हैं. राजधानी लखनऊ में 24 घंटों में कोविड-19 के 4 नए मामले सामने आए हैं. इनमें 2 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. ये लोग सदर, गोमती नगर, कैंट रोड और रायबरेली रोड के निवासी हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सभी को घर पर ही आइसोलेट किया गया है. सभी पर नजर रखी जा रही है. जिले में अब तक कुल 15 कोविड पॉजिटिव मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें से अभी 9 एक्टिव केस हैं.स्वास्थ्य विभाग लगातार निगरानी बढ़ा रहा है.
वहीं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लोगों से अपील की है कि कोविड के मामलों को लेकर घबराने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों के अनुसार, वर्तमान में कोविड के लक्षण सामान्य जुकाम और बुखार तक ही सीमित हैं. हालांकि, वृद्धजनों और पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
सरकार ने सभी इंतजाम किए पूरे
बृजेश पाठक ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार ने कोविड से निपटने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम कर लिए हैं. अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, दवाइयां और टेस्टिंग की सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने भी जारी की गाइड लाइन  
उधर स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और बार-बार हाथ धोने जैसी सावधानियों का पालन करने की अपील की है. कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए टेस्टिंग और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग को और तेज किया गया है. लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सभी मरीजों की निगरानी की जा रही है और उनके संपर्क में आए लोगों की जांच भी की जा रही है.
यही नहीं विभाग ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे कोविड-19 के लक्षण जैसे बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें. सरकार और स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता और जनता के सहयोग से कोविड को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment