भास्कर न्यूज | अमृतसर ग्लोबल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में सिटी स्कॉलर्स अवार्ड 2025 समारोह आयोजित हुआ। इसका उद्देश्य सीबीएसई, पीएसईबी और आईसीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को सम्मानित करना था। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद चेयरमैन डॉ. बीएस चंदी, वाइस चेयरमैन डॉ. आकाशदीप सिंह, कैंपस डायरेक्टर डॉ. एमएस सैनी, डायरेक्टर एडमिशन प्रो. बीडी शर्मा और डीन प्लेसमेंट लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) सुधीर बहल ने छात्रों को संबोधित किया। छात्रों को उनके अंकों के आधार पर स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक व प्रमाण पत्र दिए गए। सीबीएसई, आईसीएसई और पीएसईबी के टॉप तीन छात्रों को ट्रॉफी भी दी गई। समारोह में 2000 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था। सभी को सम्मानित किया गया। वाइस चेयरमैन डॉ. आकाशदीप सिंह ने संस्थान की 2008 से अब तक की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्लोबल इंस्टीच्यूट को एनएएसी से ए+ ग्रेड मिला है। कैंपस डायरेक्टर डॉ. सैनी ने छात्रों की मेहनत और समर्पण की सराहना की।
ग्लोबल इंस्टीट्यूट्स में कराया ‘सिटी स्कॉलर्स अवार्ड 2025’
19