झज्जर जिले की परिवेदना समिति की बैठक कल लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा करेंगे। जिसमें जिले के लोगों की समस्या को सुना जाएगा और उनका मौके पर ही समाधान किया जाएगा। बैठक सुबह 11 बजे लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन में होगी। यह जानकारी सीटीएम रविंद्र मलिक ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित परिवादों को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है। सभी विभागाध्यक्षों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि प्रत्येक शिकायत पर सुनवाई व त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठकें लोकहित में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देती हैं। सीटीएम ने कहा कि नागरिकों की शिकायतों का प्रभावी समाधान सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।
झज्जर में कल होगी ग्रीवेंस मीटिंग:मंत्री श्याम सिंह राणा सुनेंगे लोगों की समस्याएं
9