पंजाब के पटियाला में एक महिला का पर्स स्नेचिंग होने की घटना सामने आई है। बदमाशों की पीछा कर रही महिला को लुटेरों ने गली में काफी दूर तक घसीट लिया। ये घटना थाना अनाज मंडी के इलाके की है। सीसीटीवी वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने टीमों का गठन किया और आरोपियों को लोकेट करके दबोच लिया। सोशल मीडिया पर भी पुलिस शेयर की बदमाशों की वीडियो पुलिस अधिकारियों पुलिस के सोशल मीडिया पेज पर भी आरोपियों की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए है।
जानकारी मुताबिक अनाज मंडी थाना के नजदीक एक महिला किसी काम से घर वापस लौट रही थी। कुछ दूरी से एक्टिवा पर सवार 3 लुटेरे उसका पीछा कर रहे थे। बदमाशों ने अपने चेहरे कपड़े से छिपाए हुए थे। बदमाशों की महिला ने किया पीछा तो जमीन पर गिरी महिला जैसे ही गली का मोड़ मुडनें लगी तो एक्टिवा पर बीच में बैठे युवक ने महिला के हाथ में पकड़ा पर्स झपट लिया। महिला ने उनको पकड़ना चाहा लेकिन वह जमीन पर गिर गई। उसके काफी चोटें भी आई। घटना के तुरंत बाद पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों को लोकेट करने के लिए टीमों का गठन किया और आज बदमाशों को काबू कर लिया। फिलहाल पुलिस ने अभी 2 बदमाशों को काबू कर लिया है। बदमाश पुलिस के पास वीडियो में माफी मांगते हुए भी नजर आ रहे है।
पटियाला में महिला से स्नेचिंग,VIDEO:एक्टिवा सवारों ने गली में घसीटा,पुलिस ने दबोचे,मांग रहे अब माफी
13