पलवल जिला साइबर क्राइम पुलिस ने टेलीग्राम पर टास्क के नाम से की जा रही ठगी के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में पहले ही दो आरोपी जेल में हैं। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। राजस्थान से दबोचे आरोपी जानकारी के अनुसार पुलिस ने राजस्थान के सीकर जिले के नांगली गांव से नरेंद्र कुमार उर्फ वीरू और जोधपुर से राकेश भादू को पकड़ा है। मामला 13 मार्च 2025 को एनसीआर पोर्टल पर दर्ज किया गया था। पीड़ित ने शिकायत में बताया कि उसे टेलीग्राम पर गूगल मैप रेटिंग का टास्क दिया गया था। आरोपियों ने शुरू में छोटी राशि देकर पीड़ित का विश्वास जीता। फिर उससे फीनो पेमेंट्स बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के खातों में बड़ी रकम जमा करवाई। कोर्ट में पेश कर भेजा जेल उन्होंने कुल 3 लाख 6 हजार रुपए की ठगी की। साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार के अनुसार पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और बैंक विवरणों के आधार पर 31 मई को झुंझनू के अनूप सिंह बतरा और अमित यादव को गिरफ्तार किया था। अब 17 जून को दो और आरोपियों को पकड़ा गया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पलवल में ठग गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार:3 लाख की धोखाधड़ी का मामला, टेलीग्राम पर टास्क का झांसा
8