फतेहाबाद पुलिस ने झारखंड से चोरी के आरोपी को पकड़ा है। आरोपी ने उसी होटल में चोरी की थी, जहां वह नौकरी करता था। आरोपी की पहचान झारखंड के जिला चतरा के गांव भलुआह निवासी प्रभु कुमार के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। 8 मई को दर्ज हुआ था केस
सिटी थाना के एसएचओ ओमप्रकाश ने बताया कि 8 मई को सूरज होटल के संचालक श्रीराम मंदिर कॉलोनी निवासी नीरज कुमार उर्फ बंटी शर्मा की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता के अनुसार, उसने दिल्ली वाला अस्पताल फतेहाबाद के ऊपर सूरज होटल नामक होटल खोला हुआ है, जिसमें प्रभु कुमार को कर्मचारी के रूप में नियुक्त किया गया था। प्रभु होटल की देखरेख करता था। कुछ समय तक शिकायतकर्ता होटल नहीं जा सका क्योंकि उसके पिता की तबीयत खराब थी। 28 अप्रैल को होटल पहुंचा तो नकदी व मोबाइल गायब मिले नीरज कुमार ने बताया कि 28 अप्रैल को जब वह होटल पहुंचा तो पाया कि होटल से 15 हजार रुपए, 5-6 दिन की नकदी और एक मोबाइल गायब थे। संदेह होने पर जब प्रभु से संपर्क किया गया, तो उसने अपने नाना की बीमारी का हवाला देकर गांव जाने की बात कह दी। पुलिस जांच के दौरान आरोपी को काबू कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।
फतेहाबाद पुलिस ने झारखंड से पकड़ा चोरी का आरोपी:होटल से नकदी लेकर हो गया था फुर्र, नाना की बीमारी का बनाया बहाना
8