फतेहाबाद में फर्जी NOC देने वाला पूर्व क्लर्क गिरफ्तार:आरोपी पर पहले भी धोखाधड़ी के दो केस; बहादुरगढ़ के लिए जारी की एनओसी

by Carbonmedia
()

फतेहाबाद पुलिस की इकोनॉमिक सेल टीम ने व्हीकल रजिस्ट्रेशन से संबंधित धोखाधड़ी के मामले में आरोपी पूर्व क्लर्क ओमप्रकाश सिहाग को गिरफ्तार किया है। गांव जांडवाला सोतर निवासी आरोपी ओमप्रकाश सिहाग पहले एसडीएम कार्यालय फतेहाबाद में आरसी क्लर्क था। रिटायरमेंट के बाद वह शहर की बतरा कॉलोनी में रह रहा है। यह था पूरा मामला
इकोनॉमिक सेल इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि वर्ष 2019 में आरोपी ने नियमों की अवहेलना करते हुए स्कॉर्पियो की NOC फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वास्तविक वाहन मालिक की जानकारी और अनुमति के बिना बहादुरगढ़ निवासी अर्जुन चौधरी के नाम पर जारी कर दी थी। शिकायतकर्ता ने इस संबंध में कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः जब यह मामला समाधान शिविर के दौरान उठा तो दोबारा जांच की गई, जिसमें आरोपी की संलिप्तता प्रमाणित पाई गई। धोखाधड़ी के पहले से दो केस दर्ज
उल्लेखनीय है कि ओमप्रकाश पर पहले भी दो धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। इनमें से एक एफआईआर साल 2020 और दूसरी 2021 में दर्ज हुई थी। डीसी कार्यालय के निर्देशों के तहत पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में नया केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment