हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रैक्चुअल टीचर्स एसोसिएशन (हुकटा) को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कैबिनेट में सेवा सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया है। एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने संत कबीर कुटीर में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर सेवा सुरक्षा कानून बनने तक पात्र अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को कार्यमुक्त न करने की मांग की। सोनीपत में हुकटा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विजय मलिक ने बताया कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में दिए गए वायदे के अनुसार, विश्वविद्यालयों के पात्र अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को कॉलेज के एक्सटेंशन लेक्चरर की तरह सेवा सुरक्षा का ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। हालांकि, एमडीयू रोहतक में नई टीचिंग भर्ती की घोषणा से अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों में चिंता व्याप्त है। पहले इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी, मीरपुर रिवाड़ी और अब एमडीयू रोहतक में 65 अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों सहित अन्य विश्वविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की नौकरी खतरे में पड़ सकती है। ज्ञापन सौंपने के दौरान कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से डॉ. अनिल और डॉ. अश्विनी भी मौजूद रहे।
हरियाणा के अनुबंध प्रोफेसरों सेवा सुरक्षा का आश्वासन:चंडीगढ़ में सीएम को सौंपा ज्ञापन; सैनी बोले- कैबिनेट में प्रस्ताव लाएंगे
7