भिवानी जिले के लोहारू में रोडवेज डिपो इंचार्ज की ईमानदारी और तत्परता की मिसाल सामने आई है। एक यात्री का लाखों रुपए का सामान युक्त बैग बस में छूट जाने पर डिपो इंचार्ज ने मात्र दो घंटे में उसे ढूंढ़कर मालिक को लौटा दिया। जानकारी अनुसार, राजस्थान के झुंझुनू जिले के नवलगढ़ कारी निवासी अनिल अपने परिवार के साथ नागौर से दादरी जाने वाली बस में सफर कर रहे थे। लोहारू बस स्टैंड पर उतरने के बाद उन्हें अपना बैग बस में छूटने का एहसास हुआ। बैग में मंगलसूत्र, सोने की नथ, पैरों की चुटकी, कीमती कपड़े और खाने-पीने का सामान समेत लाखों रुपए का सामान था। घटना की जानकारी मिलते ही लोहारू सब डिपो के ड्यूटी इंचार्ज रणवीर रांगी ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। उन्होंने पहले बस की तलाशी ली और फिर चरखी दादरी, ढीगावा, लोहारू और आसपास के इलाकों में पता किया। दो घंटे की मेहनत के बाद पिलानी बस स्टैंड से बैग बरामद किया गया। स्थानीय लोगों राजू शेखावत, भानीराम, रवि, हेमंत और योगेश की मदद से बैग में रखे सामान की पहचान की गई और यह सुरक्षित अनिल को सौंप दिया गया। अनिल और उनके परिवार ने रणवीर रांगी की ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
हरियाणा रोडवेज बस में छूटा यात्री का बैग:लोहारू डिपो इंचार्ज ने 2 घंटे में ढूंढ़कर लौटाया; बैग में थे सोने-चांदी के जेवर
7