Cricketers Played With Injury: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट चल रहा है. इस मैच में सबसे ज्यादा चर्चा में हैं भारत की टेस्ट टीम के उपकप्तान- ऋषभ पंत. भारत के इस खिलाड़ी ने चौथे टेस्ट के दूसरे दिन वो कारनाम कर दिखाया, जो क्रिकेट के इतिहास में याद रखा जाएगा. मैच के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए पंत के पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी, जिस वजह से वो रिटायर्ड हर्ट हो गए थे, लेकिन पंत जरूरत पड़ने पर दर्द में भी बल्लेबाजी करने आए. पंत से पहले भारत के दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले भी ऐसा कर चुके हैं.
अनिल कुंबले की ऐतिहासिक गेंदबाजी
भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले ने भी एक बार ऐसा ही कारनामा किया था. भारत की टीम साल 2002 में जब वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगुआ में टेस्ट मैच खेल रही थी, तब बल्लेबाजी करते वक्त गेंद कुंबले में जबड़े में जा लगी और उसमें फ्रैक्चर हो गया. लेकिन कुंबले बैंडेज लगाकर और दर्द के साथ मैदान में उतरे और 14 ओवर गेंदबाजी भी की.
कुंबले ने इतने दर्द में भी धाकड़ गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा का विकेट चटकाया. कुंबले ने इस मैच के बाद कहा था कि मैच में अपना बेस्ट देने के बाद अब मैं सुकून से घर जा सकता हूं. कुंबले ने उस वक्त चोट को किनारे करते हुए देश को पहले रखा था. वहीं चौथे टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत से देखने को मिला.
1984 में भी खेली गई ऐतिहासिक पारी
वेस्टइंडीज क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी मैल्कम मार्शल (Malcolm Marshall) ने 1984 में एक ऐसी पारी खेली, जो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्जहो गई. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में टेस्ट मैच चल रहा था. इस मैच में वेस्टइंडीज का फॉलो ऑन बचाने के लिए हाथ में अंगूठे में लगी चोट के साथ भी मैल्कम मार्शल बल्लेबाजी करने आए और 53 रनों की शानदार पारी खेली. मैल्कम मार्शल की इस हैरतअंगेज पारी ने वेस्टइंडीज की जीत में योगदान निभाया.
पंत ने खेली अर्धशतकीय पारी
ऋषभ पंत ने 37 रन के स्कोर पर रिटार्ड हर्ट हुए थे, लेकिन जब वे लंगड़ाते हुए मैदान पर उतरे, तब स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों ने खड़े होकर पंत के लिए ताली बजाई और उनका उत्साह बढ़ाया. पंत ने जोफ्रा आर्चर की गेंद पर छक्का भी लगाया और इसी खिलाड़ी के गेंद पर विकेट भी गंवा दी. पंत ने 75 गेंदों में 54 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली.
यह भी पढ़ें
ऋषभ पंत ने चोट के बाद भी की बल्लेबाजी, उनकी हिम्मत को सचिन समेत पूरे क्रिकेट जगत ने किया सलाम, देखें क्या कहा
अंगूठे में फ्रैक्चर के बाद भी खेले ऋषभ पंत, पहले भी क्रिकेटर दिखा चुके हैं दिलेरी; लिस्ट में अनिल कुंबले का भी नाम शामिल
2