अंगूठे में फ्रैक्चर होने के बावजूद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे. बीसीसीआई ने ऋषभ पंत पर बड़ा अपडेट जारी किया है. बता दें कि पंत इस टेस्ट के पहले दिन बुधवार को 37 रनों पर बैटिंग करते समय चोटिल हो गए थे. क्रिस वोक्स की गेंद पर पंत रिवर्स लैप शॉट खेलने के प्रयास में चोटिल हुए थे.
बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि ऋषभ पंत अब इस टेस्ट मैच में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे. पंत की जगह मैनचेस्टर टेस्ट में अब ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करेंगे. बीसीसीआई ने यह भी कहा है कि अगर जरूर पड़ी तो ऋषभ पंत बैटिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे. बीसीसीआई के इस अपडेट से पूरी दुनिया हैरान रह गई है.
बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, “ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन चोटिल हुए थे. उनके दाहिने पैर में चोट लगी थी. इस वजह से वह अब आगे इस टेस्ट मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर सकेंगे. उनकी ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. हालांकि, चोटिल होने के बावजूद वह दूसरे दिन टीम के साथ बने रहेंगे. वहीं जरूरत पड़ने पर वह बल्लेबाजी के लिए भी उपलब्ध रहेंगे.”
अपडेट जारी है…
अंगूठे में है फ्रैक्चर, फिर भी मैनचेस्टर टेस्ट में बैटिंग करने उतरेंगे ऋषभ पंत; BCCI के अपडेट से दुनिया हैरान
3