मुंबई पुलिस ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के कई करीबियों पर नकेल कस रही है. इसी कार्रवाई के दौरान क्राइम ब्रांच ने दाऊद के करीबी डोला सलीम उसके भांजे मुस्तफा कुब्बावाला को यूएई से गिरफ्तार कर भारत लाया गया है. पिछले महीने डोला सलीम के बेटे ताहिर डोला को गिरफ्तार कर लिया था. दोनों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस पिछले साल जारी किया था.
मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी राज तिलक रौशन ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि हमने पिछले साल मिली खुफिया जानकारी के आधार पर महाराष्ट्र के सांगली जिले में करोड़ों रुपये कीमत के ड्रग्स पकड़े, जहां ड्रग्स बनाये जाते थे. इसी मामले की जांच के दौरान मुंबई क्राइम ब्रांच को पता चला कि इस ड्रग्स के सिंडिकेट से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का बेहद खास आदमी जुड़ा हुआ है.
दिखाने के लिए करता है रियल एस्टेट का कामसूत्रों में बताया कि दाऊद इब्राहिम का खास डोला सलीम कभी दुबई में बैठकर दाऊद के ड्रग्स का काम देखता है तो कभी तुर्की में घूमता रहता है. सूत्रों ने यह भी बताया कि डोला सलीम लोगों को दिखाने के लिए रियल एस्टेट का काम करता है, पर उसका असली धंधा ड्रग्स का है.
भारत में दाऊद के लिए ड्रग्स का काम करता है सलीमसूत्रों ने बताया कि डोला सलीम के इस काम में उसका बेटा ताहिर डोला भी मदद करता है. इसी वजह से इस मामले में क्राइम ब्रांच ने उसे भी आरोपी बनाया. अब अंडरवर्ल्ड के इशारे पर काम कर रहे दोनों बाप-बेटे के खिलाफ पुलिस जल्द ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी करेगी. एक अधिकारी ने बताया कि डोला सलीम दाऊद के खास लोगों के सर्कल में आने वाले लोगों में से एक है और उसके लिए भारत में ड्रग्स का व्यापार देखता है.
सांगली में पकड़ी थी 245 करोड़ की ड्रग्सराज तिलक रौशन ने बताया कि उनकी टीम ने पिछले साल महाराष्ट्र के सांगली जिले में ड्रग्स बनाने वाली एक फैक्ट्री पर छापेमारी की थी. जहां से पुलिस को 122.5 किलोग्राम एमडी ड्रग्स मिली थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 245 करोड़ रुपये के करीब है. एक अधिकारी ने बताया कि इस फैक्ट्री तक पहुंचने से पहले मुंबई क्राइम ब्रांच 6 महीनों से एक के बाद एक कड़ी जोड़ रही थी और 6 महीनों की जांच के बाद पुलिस के हाथ सांगली की फैक्ट्री की जानकारी लगी और फिर पुलिस में वहां कार्रवाई की. इस मामले में अब तक 12 पुरुष और 1 महिला को गिरफ्तार किया गया है.
नेपाल के रास्ते दुबाई भागा डोला सलीमइस मामले से पहले डोला सलीम को मुम्बई क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स सेल ने उस समय के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे की अगुवाई में मुम्बई के सांताक्रुज इलाके में छापेमारी कर 1000 करोड़ रुपये कीमत की 100 किलोग्राम फेंटानील ड्रग्स पकड़ा था. इस मामले में पुलिस ने डोला सलीम को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. उस मामले में डोला को जमानत मिली और जमानत मिलते ही वो नेपाल के रास्ते फरार हो गया और दुबई जाकर छिप गया और अब उसने वहां से दाऊद के लिए ड्रग्स का धंधा शुरू कर दिया है.
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी डोला सलीम का भांजा गिरफ्तार, चला रहा था ड्रग्स का कारोबार
4