लुधियाना| स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल की अंडर-14 लड़कों की क्रिकेट टीम ने पंजाब स्कूल गेम्स की ज़ोनल स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। टीम अब ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। हर मैच में दिखाया दमखम क्रिकेट टूर्नामेंट में स्प्रिंग डेल की टीम ने प्री-क्वार्टर में माउंट लिटरा ज़ी स्कूल, क्वार्टर फाइनल में डिसेंट पब्लिक स्कूल, सेमीफाइनल में डीसीएम प्रेज़ीडेंसी स्कूल को हराते हुए फाइनल मुकाबले में सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल जमालपुर को कड़ी टक्कर देकर जीत दर्ज की। पूरे टूर्नामेंट के दौरान टीम का जोश, अनुशासन, टीम वर्क और खेल के प्रति समर्पण साफ नजर आया। इस जीत पर स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती अविनाश कौर वालिया ने पूरी टीम को बधाई दी और ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।
अंडर-14 लड़कों क्रिकेट में सेक्रेड हार्ट को हराकर स्प्रिंग डेल टीम ने पहला स्थान पाया
1
previous post