अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद में भिवानी के 3 अधिवक्ताओं को स्थान मिला है। जिसमें से 2 अधिवक्ताओं को प्रदेश सचिव व एक अधिवक्ता को प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है। जिसमें अधिवक्ता रवि राय और अधिवक्ता सुमित श्योराण को अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के हरियाणा प्रदेश सचिव तथा अधिवक्ता निशांत ढांडा को हरियाणा प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामावतार पलसानिया ने जिला बार एसोसिएशन भिवानी के पूर्व उपाध्यक्ष अधिवक्ता रवि राय और अधिवक्ता सुमित श्योराण को अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के हरियाणा प्रदेश सचिव का कार्यभार सौंपा है। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वे अपनी नई भूमिका का निर्वहन पूरी निष्ठा और कड़ी मेहनत के साथ करेंगे, ताकि अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के उद्देश्यों को हरियाणा में और अधिक मजबूती मिल सके। वे हरियाणा में जाट समुदाय के मुद्दों को उठाने और उनके समाधान की दिशा में और अधिक प्रभावी ढंग से काम करेंगे तथा संगठन के लक्ष्यों को प्राप्त करने और समुदाय के बीच एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद का उद्देश्य जाट समुदाय के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक उत्थान के लिए कार्य करना है तथा इस दिशा में वे विभिन्न जागरूकता अभियानों, सामाजिक कार्यक्रमों और सामुदायिक विकास पहल को शुरू करने की योजना तैयार करेंगे। अधिवक्ता निशांत ढांडा बने प्रदेश प्रवक्ता
अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद संगठन ने भिवानी निवासी अधिवक्ता निशांत ढांडा को हरियाणा प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी है। अपनी नियुक्ति पर नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता अधिवक्ता निशांत ढांडा ने कहा कि यह अवसर केवल एक पद नहीं, बल्कि हमारे समुदाय की आवाज को गरिमा, स्पष्टता और उद्देश्य के साथ प्रस्तुत करने की प्रतिबद्धता है। ढांडा ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका वे पूरी निष्ठा और मेहनत के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने जाट समुदाय के उत्थान और उनके हितों की पैरवी करने में कोई कसर नहीं छोड़ने का संकल्प लिया। बता दे कि अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद संगठन एक ऐसा मंच है जो जाट समुदाय के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए काम करता है। निशांत ढांडा जैसे युवा और शिक्षित व्यक्ति को प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी मिलने से संगठन की आवाज को और मजबूती मिलेगी और यह समुदाय के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठा पाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद में भिवानी के 3 अधिवक्ता:2 को प्रदेश सचिव व एक को प्रदेश प्रवक्ता बनाया
4