हरियाणा के अंबाला में घरेलू हवाई अड्डे का निरीक्षण करने प्रदेश के ऊर्जा परिवहन मंत्री अनिल विज पहुंचे हैं। उन्होंने पूरे एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने फिनिशिंग के कार्य के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। दरअसल, कल ही मंत्री अनिल विज ने ऐलान किया था कि अंबाला घरेलू हवाई अड्डे के उद्घाटन को लेकर कहा था कि 15 अगस्त के आसपास अंबाला के घरेलू हवाई अड्डे का शुभारंभ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से कराएँगे। उनसे डेट लेने के लिए पत्राचार शुरू किया गया है। व्यवस्थाओं को देखने पहुंचे वहीं, मंत्री अनिल विज व्यवस्थाओं को देखने एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने टर्मिनल के बाहर बने पार्किंग, पार्क गार्डन को देखा। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। साथ ही बढ़ रही घास को काटने के लिए अधिकारियों को काटने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा सभी कमियों को जल्द पूरा कर लें। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं…
अंबाला एयरपोर्ट का उद्घाटन इसी माह होगा:मंत्री ने किया दौरा, बोले- इसी 15 अगस्त से दो दिन पहले या दो दिन बाद होगा शुभारंभ
1