हरियाणा के अंबाला में चौक चौराहों की सुंदरता अब दोबारा लौटेगी। चौक चौराहों का रख रखाव करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को पूर्व मंत्री असीम गोयल ने सख्त निर्देश दिए हैं। जिसके बाद शहर के चौकों की सुंदरता वापस लाने का कार्य अब शुरू किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत महाराजा अग्रसेन चौक से की जाएगी। चौक के सौंदर्यीकरण को लेकर आज पूर्व मंत्री असीम गोयल के प्रतिनिधि रितेश गोयल ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ शहर का दौरा किया। सुंदरता को वापस लाने के निर्देश जिसमें अधिकारियों को चौक चौराहों की खोई सुंदरता वापिस लाने के लिए निर्देश दिए गए। जानकारी देते हुए रितेश गोयल ने बताया कि पूर्व मंत्री असीम गोयल के प्रयासों से अंबाला शहर के चौक चौराहों को भव्य और आकर्षक बनाया गया था। लेकिन, आज उनकी स्थिति काफी खराब हो गई है। ऐसे में पूर्व मंत्री ने संज्ञान लेते हुए निगम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जिसके बाद टेंडर जारी कर चौक चौराहों को फिर से सुंदर बनाया जायेगा। इस दौरान रितेश गोयल ने बताया कि भविष्य में शहर के चौक चौराहों को सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं रखरखाव के लिए गोद भी ले सकेंगी। निगम अधिकारियों की अनदेखी से सुंदरता खोई वहीं, रितेश गोयल ने यह भी कहा कि अंबाला शहर के तमाम चौराहे नगर निगम अधिकारियों की अनदेखी से खराब हो रहे हैं। इसलिए अधिकारियों को साफ शब्दों में यह निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक चौराहे का सुंदरिकरण काम तेजी से किया जाए। जिससे अंबाला आने वाले हर व्यक्ति को एक अलग ही अनुभव हो।
अंबाला के चौराहों की बढ़ेगी सुंदरता:शहर के अग्रसेन चौक से होगी शुरुआत, निगम अधिकारियों को दिए निर्देश; टेंडर होगा जारी
2