अंबाला के होटल मालिक को मिली जमानत:महिला कर्मचारी ने लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप, कोर्ट में हुई बहस

by Carbonmedia
()

हरियाणा के अंबाला में जग्गी सिटी सेंटर के पास स्थित आम्रपाली रिसॉर्ट के मालिक को कोर्ट से 7 दिन बाद जमानत मिल गई है। पुलिस ने होटल मालिक को 19 जून को गिरफ्तार किया था। बता दें कि होटल में ही काम करने वाली महिला ने उन पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। जिसके बाद केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था। हालांकि अब कोर्ट ने उनको जमानत पर रिहा कर दिया है। बता दें कि अंबाला के ही एक रिज़ॉर्ट में एक महिला कर्मचारी ने कहा था कि होटल मालिक ने केबिन में बुलाकर उसका हाथ पकड़ा था। गले लगाने को कहा। मुझे बाहर घूमने जाने का ऑफर दिया और फोन पर बेबी–बेबी कहा। कोर्ट ने कहा- अब हिरासत में रखने से उद्देश्य पूरा नहीं होगा कोर्ट ने जमानत मंजूर करते हुए कहा है कि उन्होंने आरोपी और बचाव पक्ष की दलील सुनने के बाद यह निर्णय पर पहुंचे हैं कि इस मामले में 3 साल तक के जेल हो सकती है। कोर्ट ने कहा कि होटल मालिक 19 जून से हिरासत में है और उसके खिलाफ जांच पूरी हो चुकी है। उसे और अधिक कारावास में रखने से कोई उद्देश्य पूरा नहीं होगा। होटल मालिक के वकील ने दिए ये तर्क होटल मालिक की ओर से किए गए वकील अमनदीप सैनी ने कोर्ट में तर्क दिया कि यह मामला सिर्फ जबरन वसूली के प्रयास के अलावा कुछ नहीं है। उन्होंने कोर्ट को बताया कि 9 जून 2025 से 14 जून 2025 तक महिला अपनी ड्यूटी पर नहीं आई और जब उसने अपना वेतन मांगा, तो रिसॉर्ट के मालिक ने उसकी ड्यूटी से लंबी अनुपस्थिति के बारे में चिंता जताई। उन्होंने कहा कि महिला ने यह शिकायत सिर्फ होटल मालिक से जबरन पैसे ऐंठने के लिए दबाव बनाने के लिए की। उन्होंने कहा कि होटल मालिक के खिलाफ जांच लगभग पूरी हो चुकी है। इसलिए उनको जमानत दी जाए। सरकारी वकील ने किया विरोध बचाव पक्ष के वकील अभिषेक कौशिक ने जमानत का विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि आरोपी एक प्रभावशाली और घमंडी व्यक्ति है। वह महिला के परिवार के सदस्य पर मामले में समझौता करने के लिए दबाव बना रहे हैं। अगर आरोपी को जमानत पर रिहा किया जाता है, तो पूरी आशंका है कि वह शिकायतकर्ता पर दबाव डालेगा। हालांकि, कोर्ट ने इन दलीलों को दरकिनार करते हुए आरोपी होटल मालिक को जमानत दे दी। जानें महिला ने क्या कहा था महिला ने पुलिस को दर्ज कराई FIR में बताया- मैं अंबाला के आम्रपाली होटल में 3 महीने से काम कर रही हूं। 16 जून की दोपहर साढ़े 12 बजे मैं काम कर रही थी। तब होटल मालिक रोहित जैन ने मुझे अपने ऑफिस में बुलाया। फिर गलत नीयत से मेरा हाथ पकड़ा। मेरे सिर पर हाथ लगाया और गलत नीयत से मेरे करीब आने लगा। उसने बोला कि मुझे HUG कर ले यानी गले लगा ले। तू यहां से नौकरी क्यों छोड़ रही है। अगर बाहर जाने की सोच रही है तो हम दोनों कहीं घूमने चलते हैं। जब वह मुझे हग करने यानी गले लगाने लगा तो मैंने उसे धक्का देकर पीछे हटाया और बाहर निकल आई। आम्रपाली रिसॉर्ट के MD और मालिक रोहित जैन ने मेरे साथ छेड़खानी की है। महिला ने मीडिया से कहा– कभी हाथ पकड़ते, कभी पीछे से टच करते मैं 3 महीने से होटल में काम कर रही हूं। पहले तो ये मुझे फोन करते थे। पहले सब कुछ ठीक चल रहा था। एक महीने से ये सब हुआ है। ऑफिस में आते थे तो कभी हाथ पकड़ लिया। कभी पीछे टच करते थे। मैंने पूरे स्टाफ को भी बता रखा है। किसी को अंधेरे में नहीं रखा है। मैं वहां डरकर रहती थी। मैं दूसरे सर को भी बताती थी कि आप नहीं होते तो मुझे डर लगता है। मैं कभी पीछे चली जाती हूं तो कभी ऊपर। मैं अपने ऑफिस में बैठ नहीं सकती थी। मेरी तबीयत ठीक नहीं थी। मैं सुबह (16 जून) को अपने कैबिन में बैठी थी। MD रोहित जैन ने आकर पूछा कि तुझे क्या हुआ, तेरी आवाज ढीली सी है?। मैंने कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है। मुझे आज चक्कर आ रहे हैं। इन्होंने मुझे बोला कि ठीक है, काम निकालो। उस वक्त बात खत्म हो गई। उसके बाद ये गाड़ी में किसी के साथ बाहर गए। फिर अंदर आए और अपने ऑफिस में गए। इन्होंने मुझे आवाज मारी। मैं अंदर गई तो मेरे करीब आकर खड़े हो गए। इन्हें अपनी चेयर पर बैठे रहना चाहिए था। फिर मेरा हाथ टच करने लगे। मुझे कहा कि तुझे 3–4 दिन से देख रहा हूं, तेरा मूड ऑफ लग रहा है। कोई परेशानी है। मैंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। मेरी तबीयत खराब है तो मूड़ थोड़ा सा ऑफ है। फिर मेरे सिर पर हाथ लगा दिया। कोई भी MD हो, वह ऐसे टच करके तो नहीं पूछेगा। उन्होंने मेरा सिर छूकर कहा कि हां, तेरा सिर–मुंह तो गर्म लग रहा लेकिन हाथ–पैर ठंडे हैं। इन्हें पता था कि मैं फॉरेन (विदेश) के लिए प्लान कर रही हूं। इन्होंने मुझे बोला कि चलो, हम दोनों चलते हैं घूमने। ऐसा तो कोई MD नहीं बोलता। फिर इन्होंने कहा कि आज मुझे हग कर ले यानी गले लगा ले। मुझे पता चला कि जाने की कोशिश कर रही है। मैंने उन्हें कहा कि ऐसा कुछ नहीं कहा। आज ये कह रहे हैं कि मेरी सैलरी का इश्यू है। मुझे सैलरी नहीं चाहिए, मुझे इनके खिलाफ कार्रवाई चाहिए। मेरे पास रिकॉर्डिंग है, इन्होंने मुझे बेबी–बेबी बोला। एक दिन इन्होंने ड्रिंक कर रखी थी तो इन्होंने कहा कि मैंने आज देसी पी ली है। ये होती तो कड़वी है लेकिन मुझे मीठी चीजें पसंद हैं। मैंने उन्हें कहा कि आप आकर होटल में ऊपर सो जाना। इस पर MD रोहित जैन ने कहा कि बेबी, आई एम कमिंग। इस चीज की मेरे पास रिकॉर्डिंग भी पड़ी है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment