हरियाणा के अंबाला कैंट के बाजार में एक दुकान से दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई है। एक युवक ने दुकान से दुकान मालिक का बैग उठा लिया और वहां से फरार हो गया। मामले की जानकारी अंबाला कैंट पुलिस को दी गई है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, अंबाला छावनी के सब्जी मंडी चौक के पास गुलाटी पूजा स्टोर के मालिक नीरज गुलाटी अपनी दुकान खोल रहे थे इस दौरान उन्होंने अपना पैसों से भरा बैग शटर के पास ही टांग दिया। इस दौरान एक युवक आकर उनका बैग उठा कर ले जाता है। यह मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। आज पेमेंट करनी थी दुकान मालिक नीरज गुलाटी ने बताया कि उनके बैग में तकरीबन 50 हजार रुपए कैश रखा था। वो आज पेमेंट करने वाले थे। उन्होंने बताया कि वे मंगलवार को ही माल देने वालों का पेमेंट करते हैं। लेकिन, उससे पहले ही चोर उस बैग को ले उड़ा। हालांकि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। कार्ड व अन्य जरूरी दस्तावेज भी थे दुकान मालिक नीरज गुलाटी ने बताया कि वे डिफेंस कॉलोनी में रहते हैं। उनकी अंबाला छावनी के सब्जी मंडी चौक पर पूजा स्टोर है। उनके बैग में उनके जरूरी दस्तावेज व अन्य कार्ड भी हर समय रहते हैं। उन्होंने कहा कि सभी कागजात सहित एटीएम कार्ड आदि चोर ले गया है। वहीं, इस मामले में पुलिस को शिकायत दे दी गई है। पुलिस के अनुसार वह इस मामले में सीसीटीवी आदि कब्जे में ले ली है। जल्द ही इस मामले में खुलासा होगा। वहीं, सीसीटीवी में दिख रहा है कि युवक ने दुकान में चोरी करने से पहले दुकान के ही सामने खड़े होकर सिगरेट पी थी। उसके बाद ही उसने वह बैग चुराया है।
अंबाला कैंट में दुकान से दिनदहाड़े चोरी:बैग ले उड़ा चोर, 50 हजार रुपए कैश, एटीएम आदि शामिल; सीसीटीवी में कैद हुआ युवक
1