हरियाणा के अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर शुरु की गई बूम बैरियर की सुविधा वाहन चालकों को पसंद नहीं आ रही। लगातार इसकी शिकायतें बढ़ रहीं हैं। कभी वाहन चालक अवैध वसूली की शिकायत कर रहे हैं तो कभी कर्मचारियों के दुर्व्यवहार शिकायतें सामने आ रहीं हैं। रेलवे ने इन शिकायतों की जांच के लिए स्टेशन पर तैनात वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी है जोकि शिकायतकर्ता से भी बात करेंगे और तथ्यों के आधार पर पार्किंग ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करेंगे। तीन मिनट ऊपर हुई तो 250 रुपए देने पड़े तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर एक शिकायत वायरल हुई। रात के समय स्टेशन पर परिजनों को लेने आया व्यक्ति तीन मिनट लेट हो गया तो उससे भी 250 रुपए शुल्क वसूल लिया गया। जबकि वाहन चालक अंकित का कहना था कि मात्र तीन मिनट ही ऊपर हुए थे क्योंकि बूम बैरियर की सुविधा के तहत एक ही काउंटर चालू था। इस कारण लंबी लाइन लगी हुई थी। इतना शुल्क बर्दाश्त से बाहर वहीं, एक शिकायतकर्ता तरुण शर्मा ने दी अपनी शिकायत में कहा है कि वह अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर 24 मिनट अपनी गाड़ी पार्क की जिसकी एवज में उनके 100 रुपए ले लिए गए। उन्होंने यह भी कहा कि पार्किंग कर्मियों का रवैया आमजन के साथ ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि इतना शुल्क तो बर्दाश्त से भी बाहर है। सीनियर डीसीएम बोले निमयानुसार लिया जा रहा शुल्क अंबाला मंडल सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने बताया कि बूम बैरियर से संबंधित दो शिकायतें संज्ञान में आई थी। इस संबंध में शिकायतकर्ता से बात की गई और तथ्यों के आधार पर जांच की गई थी। दोनों ही वाहन चालकों ने पिक एंड ड्रॉप की पर्ची कटवाई थी और इसमें 30 मिनट के बाद तीन मिनट अतिरिक्त पाए गए थे तो पार्किंग कर्मी ने तय नियम अनुसार ही शुल्क वसूला है। वाहन चालक को पार्किंग में अपना वाहन खड़ा करना चाहिए ताकि अतिरिक्त शुल्क से बचा जा सके।
अंबाला कैंट स्टेशन पर लोगों का अवैध वसूली का आरोप:यात्री बोले- यह तरीका गलत, दुर्व्यवहार की भी शिकायतें डीआरएम ऑफिस पहुंची
9