हरियाणा के अंबाला में प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल विज 82 दिन बाद फिर अंबाला छावनी के रेस्ट हाउस में बैठक लेंगे। इसकी जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को आधिकारिक रूप से भेज दी गई है। अधिकारी बैठक से पहले तैयारियों में जुट गए हैं। जानकारी के अनुसार, खासकर अंबाला छावनी में चल रहे सभी विकास कार्यों की स्टेटस रिपोर्ट इस बैठक में अधिकारी अपने साथ लेकर आएंगे। इस बैठक का एजेंडा छावनी के विकास कार्य और मानसून से पहले की तैयारियों को लेकर रहेगा। इसके अलावा नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य, रेलवे, सिंचाई आदि विभाग के कार्य सबसे अधिक हैं। इससे पहले 22 मार्च को इसी रेस्ट हाउस में बैठक हुई थी, जिसमें सामने आए बिंदुओं पर समीक्षा होगी। अधिकारी तैयारी में जुटे विज की मीटिंग आज दोपहर 12 बजे होनी है, जिसमें तमाम विभागों के अधिकारियों को विकास कार्यों को लेकर चर्चा के लिए बुलाया है। अधिकारी इसको लेकर देर रात तक तैयारियों में जुटे रहे। जानकारी के अनुसार, पूर्व में हुई मीटिंग में उठे मुद्दों पर जवाब तैयार करने में भी अधिकारी जुटे रहे। इसके अलावा जो विकास कार्य चल रहे हैं, उनका स्टेटस क्या है। जो प्रोजेक्ट अधूरे हैं, उनको लेकर विभाग ने क्या किया है आदि बिंदुओं पर अधिकारियों से सवाल किए जाएंगे। नगर निगम की बैठक का एजेंडा भी तैयार दूसरी ओर नगर निगम अंबाला की बैठक गांव डंगडेहरी में 20 जून को होनी है। इसको लेकर भी एजेंडा तैयार किया गया है। इस एजेंडो में सबसे ज्यादा फोकस बरसाती दिनों में पानी की निकासी का है। इसके अलावा नगर निगम की जमीन पर स्कूल स्थापित करने, सुलभ शौचालयों को चौबीस घंटे लोगों के इस्तेमाल करने लायक बनाना, वार्ड चार में नगर सुधार मंडल की खाली जमीन को कोठी वालों को कलेक्टर रेट पर बेचकर रेवेन्यू हासिल करना, 23 कालोनियों, जिनका ड्रोन सर्वे हो चुका है, को नियमित करने, बाजारों से अतिक्रमण हटाने को लेकर चर्चा होगी। पिछली बैठक में पास हुए एजेंडों पर क्या कार्य हुआ, उस पर भी जवाब मांगा जाएगा।
अंबाला में अधिकारियों संग विज की बैठक आज:छावनी के विकास कार्यों पर होगी चर्चा, अधिकारी तैयारी में जुटे
5