हरियाणा के अंबाला में आज 12 केन्द्रों पर हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है। वहीं, कल यानि 31 जुलाई को जिला अंबाला में 20 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में अंबाला में कुल 12118 परीक्षार्थी भाग लेंगे। सीईओ जिला परिषद गगनदीप ने बताया कि सभी डयूटी मैजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। साथ ही केन्द्रों के अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की जा चुकी है। ड्यूटी में लापरवाही न हो सीईओ ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा को नकल रहित व पारदर्शी तरीके से करवाने बारे संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि ड्यूटी में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सीसीटीवी आदि के साथ होगी निगरानी वहीं, परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे, जैमर व वीडियोग्राफी से निगरानी की जाएगी। जहां जरूरत है वहां जैमर भी लगाए जाएंगे। वहीं, स्टाफ के लिए परीक्षा के दौरान ड्यूटी आई डी कार्ड दिया गया है। जिसे पहन कर ही ड्यूटी करेंगे। ये है समय सीईओ ने इस मौके पर बताया कि 30 जुलाई को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-3 दोपहर बाद दोपहर 3 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए 12 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं, जिनमें 3708 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचेगे। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई को लेवल- 2 के तहत सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी तथा इस परीक्षा के लिए 20 सेंटर बनाए गये हैं। जिनमें 6106 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचेगे।
अंबाला में आज 12 केन्द्रों पर होगी HTET परीक्षा:20 सेंटरों पर होगी कल, 12118 परीक्षार्थी लेंगे भाग; सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
1