हरियाणा के अंबाला में सिविल सर्जन को एन एच एम में कार्यरत कर्मचारियों ने एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि उनकी सेलरी सही समय पर नहीं मिल पा रही है। इसको ठीक करने के लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के निदेशक के लिए यह ज्ञापन सौंपा है। कर्मचारियों के अनुसार, जब भी कभी कोई आपदा आती है तो उसे समय एन एच एम का कर्मचारी हमेशा पंक्ति में सबसे आगे होता है चाहे वह बाढ़ की स्थिति हो चाहे कॉविड, डेंगू , मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी महामारी हो। लेकिन, काफी लंबे समय से एन एच एम में कार्यरत कर्मचारियों की तनख्वाह सही समय पर नहीं मिल पा रही है। जिससे प्रत्येक कर्मचारी आर्थिक व मानसिक परिस्थिति से गुजर रहा है। घर चलाने में भी आ रही दिक्कत एन एच एम में कार्यरत कर्मचारी के परिवार का गुजारा इसी तनख्वाह से चलता है और इसके अतिरिक्त आय का ओर कोई स्रोत नहीं होता है और इसी तनख्वाह से कर्मचारी बच्चों और परिवार का भरण पोषण, राशन, बिजली बिल, बच्चों की स्कूल फीस, मकान का किराया, मकान, वाहन, एजुकेशन के लोन की किस्त आदि भी इसी तनख्वाह से भरी जाती है। तनख्वाह सही समय पर न मिलने के कारण हर महीने ब्याज व जुर्माने का भुगतान करना पड़ता है। इस समय अंबाला में कार्यरत एन एच एम का प्रत्येक कर्मचारी बहुत ही खराब आर्थिक व मानसिक परिस्थिति से गुजर रहा है। सिविल सर्जन से भी कहा कि सेलरी टाइम पर मिले एन एच कर्मचारियों ने सिविल सर्जन अंबाला से भी कहा कि तनख्वाह हर महीने सही समय पर मिले। इस पर सिविल सर्जन ने कहा कि आपके पत्र के माध्यम से आपकी बात वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाऊंगा जो भी बेस्ट हो सकेगा वो किया जाएगा।
अंबाला में एन.एच.एम कर्मचारियों ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन:बोले- कई माह से सेलरी टाइम पर नहीं आ रही, आर्थिक तंगी से जूझ रहे
4