6
हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में कुछ दिन पूर्व देर शाम शराब कारोबारी शांतनु की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी थी। इस मामले में एसटीएफ अंबाला ने आज सुबह तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में मीना मार्केट में हुए शराब कारोबारी शांतनु का मर्डर पूरी प्लानिंग के साथ किया गया था। वारदात के बाद शूटर्स का भागना भी प्लान का हिस्सा रहा। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए CIA और STF की टीमें दबिश दे रही थी जिसके बाद इनको आज सफलता मिली है।
हम इसी खबर को अपडेट कर रहे हैं…