अंबाला में कल नगर परिषद की टीम अंबाला छावनी बस स्टैंड के पास सब्जी मंडी के बाहर से अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की थी। लेकिन, इसका रेहड़ी वालों पर कुछ अधिक असर नहीं हुआ। आज सुबह से ही रेहड़ी वाले वापस उसी स्थान पर पहुंच कर अपनी रेहड़ी लगा रहे हैं। लेकिन, जब कल अधिकारी अतिक्रमण हटाने जेसीबी के साथ पहुंचे थे तब दुकानदार अधिकारियों से मोहलत मांगते रहे, लेकिन, अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी। नगर परिषद के सचिव राजेश का कहना है कि जो अतिक्रमण हटाया तो उसमें से सभी का सामान जब्त भी किया था। डेली लगता है जाम इस मामले को लेकर अंबाला नगर परिषद के सचिव का कहना है कि इस रोड पर रोजाना जाम की स्थिति बन जाया करती थी। इस रोड पर रोजाना ठेल-धकेल आधे रोड को घेर लेते थे। बस स्टैंड भी करीब होने के चलते यात्रियों और अन्य लोगों को दिक्कतें होतीं थीं। जिसके बाद यह अतिक्रमण हटाया गया है। उन्होंने कहा कि यदि दोबारा कोई रेहड़ी या ठेल लगी है तो उसे भी हटाने का कार्य किया जाएगा। कल बोले- टाइम नहीं दिया, आज फिर पहुंचे नगर परिषद की इस कार्रवाई के बाद लोगों ने कहा कि परिषद की टीम ने थोड़ा भी टाइम कब्जे को हटाने के लिए नहीं दिया है। जिससे उनका नुकसान हुआ है। लोगों ने कहा कि हम रोज कमाते हैं और रोज खाते हैं। नगर परिषद की टीम ने हमारी रोटी छीन ली है। लेकिन, आज सुबह 5 बजे से फिर वही ठेल लेकर उसी स्थान पर पहुंचते हुए नजर आए।
अंबाला में कल हटाया अतिक्रमण, आज फिर हुआ:नगर परिषद की कार्रवाई के बाद फिर अपनी ठेले लगाए, कल बोले थे- टाइम नहीं दिया
2