हरियाणा के अंबाला में पिछले एक सप्ताह में कोरोना के 3 मामले सामने आए हैं। जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग खासा अलर्ट नजर आ रहा है। विभाग द्वारा सभी सिविल हॉस्पिटलों में तैयारी शुरू कर दी गई है। नर्स से लेकर डॉक्टरों की ड्यूटी बढ़ा दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए अलर्ट जारी किया है। सीएमओ डॉ. राकेश सहल के अनुसार, जिले में अब तक 3 मरीज कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं। जिनको कि होम आइसोलेशन में रखा गया है। अचानक दो दिनों में आए 3 मामले सीएमओ ने बताया कि जिले में पिछले एक सप्ताह में दो दिनों में ही तीनों मरीज देखने को मिले हैं, जिसके बाद से ही संदिग्धों की जांच की जा रही है लेकिन, उसके बाद अभी और कोई नया मामला सामने नहीं आया है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच का दायरा बढ़ा दिया है। संक्रमितों के परिजनों के भी लिए गए सैंपल सीएमओ ने बताया कि संक्रमित मरीजों के परिजनों के भी सैंपल लिए गए हैं। हालांकि अभी तक उनमें से कोई भी पॉज़िटिव नहीं मिला है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें। खांसी, जुकाम या कोरोना जैसे लक्षण होने पर तुरंत जांच कराएं। एहतियात बरतने से कोई समस्या नहीं होगी। गर्मी को लेकर भी निर्देश जारी सीएमओ ने बताया कि गर्मी में हीट स्ट्रोक होने पर तुरंत इलाज की व्यवस्था करने के लिए अस्पतालों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से मास्क भी अवश्य पहनें। कहा कि खांसी, जुखाम या बुखार जैसी स्थिति महसूस होने पर तुरंत जांच कराएं। कई अस्पतालों ने भी अपनी अलग व्यवस्था कर रखी है।
अंबाला में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी:अब तक मिल चुके 3 केस, 370 की हुई जांच; अस्पतालों में तैयारी के निर्देश
10