हरियाणा के अंबाला में ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब, अंबाला शहर के बाहर वर्षों से बंद पड़े नाले की सफाई अभियान की शुरुआत आज की गई। मेयर के निरीक्षण के बाद यह सफाई कराई गई है। दरअसल, अंबाला शहर स्थित जीटी रोड पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब के मुख्य द्वार के सामने बना नाला लंबे समय से गंदगी और रुकावट की वजह से बंद पड़ा था। इसके कारण क्षेत्र में जलभराव और बदबू जैसी समस्याएं लगातार बनी हुई थीं। सिख संगत द्वारा कई बार इसे खुलवाने की मांग की गई थी, लेकिन वर्षों से यह मांग लंबित थी। इस समस्या को प्राथमिकता से लेते हुए हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGMC) के सदस्य जत्थेदार गुरतेज सिंह ने मेयर शैलजा संदीप सचदेवा से मुलाकात कर समाधान की मांग की थी। 48 घंटे में कराई सफाई मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने इसके बाद खुद गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब में जाकर माथा टेका, जिसके बाद आसपास के लोगों से समस्याओं को समझा जिसके बाद उन्होंने कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने मीरी-पीरी चौक का भी दौरा कर वहां की सफाई और सौंदर्यीकरण की योजना तैयार करने के आदेश अधिकारियों को दिए। सेवा को समझा सौभाग्य मीडिया से बातचीत करते हुए मनोनीत पार्षद और मेयर शैलजा सचदेवा के पति संदीप सचदेवा ने कहा, “यह कोई आम सरकारी कार्य नहीं है, बल्कि यह गुरुघर की सेवा है। इस पवित्र स्थल की सेवा करने का अवसर मुझे मिला, इसके लिए मैं गुरुसाहिब का धन्यवाद करता हूं। किस्मत वाले लोग ही गुरुद्वारों की सेवा का मौका पाते हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि न केवल यह नाला ठीक से साफ हो, बल्कि भविष्य में संगत को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
अंबाला में गुरुद्वारे के पास बंद नाले की सफाई कराई:मेयर ने लिया संज्ञान, वर्षों से बंद पड़ा था; लोगों ने बताई थी परेशानी
2