अंबाला में जल्द शुरू होगा 100 बेड का अस्पताल:देखरेख के लिए टीम गठित, नवंबर में होगा लोकार्पण; तेजी से चल रहा काम

by Carbonmedia
()

हरियाणा के अंबाला में जल्द ही 100 बेड के अस्पताल का लोकार्पण की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए एक टीम का गठन भी किया गया है जो अस्पताल के निर्माण को बारीकी से परखेगा। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल की चर्चा के बाद अंबाला शहर में बन रहे 100 बेड के अस्पताल की सौगात जनता को नवंबर महीने में दिए जाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारीयों ने कमर कस ली है। पूर्व मंत्री असीम गोयल के साथ इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर चर्चा के बाद प्रदेश के मुखिया नायब सैनी इस पर नज़र रखे हुए हैं। इस बात की जानकारी अस्पताल के निर्माण के लिए गठित की गई टीम के सदस्य रितेश गोयल व पीएमओ रेनू बेरी ने दी। निर्माण में तेजी लाने के दिए हैं निर्देश बता दें कि अस्पताल का निर्माण पूरा कर इसे जल्द से जल्द शुरू करने के लिए पूर्व मंत्री असीम गोयल ने मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की थी। जिसके बाद आला अधिकारियों को अस्पताल के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में पूर्व मंत्री असीम गोयल के निर्देशों पर शुक्रवार को अस्पताल निर्माण के लिए गठित नोडल अधिकारियों व सदस्यों की टीम, निर्माण कर रही एजेंसी और विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक निर्माण स्थल पर ही हुई। निर्माण को लेकर हुई चर्चा वहीं, बैठक में अस्पताल के बेसमेंट से लेकर टॉप फ्लोर तक के निर्माण को लेकर गहनता के साथ चर्चा की गई। नोडल अधिकारीयों की टीम ने एक-एक तल की ड्राइंग लेकर पूर्ण गहनता के साथ चर्चा की। जिसमें डॉक्टरों, अस्पताल स्टाफ, ब्लड बैंक, लेबोरेट्री, ऑपरेशन थियेटर, मरीज और मरीजों के साथ आने वाले लोगों को दी जाने वाली तमाम सुविधाओं के नजरिये से भी एक एक बिंदु पर विचार विमर्श किया गया। नवंबर में होगा लोकार्पण बैठक के उपरान्त टीम ने चल रहे निर्माण कार्य का भी जायज़ा लिया और मौके पर मिली कुछ खामियों को दूर करने के निर्देश भी दिए। अस्पताल के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पीएमओ रेनू ने बताया कि नवंबर महीने में अस्पताल के उद्घाटन करने की जानकारी पूर्व मंत्री असीम गोयल के निर्देशों से उन्हें प्राप्त हुई हैं। उसी के मद्देनजर यह महत्वपूर्ण बैठक और अस्पताल का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि बैठक की रिपोर्ट सीएम नायब सैनी और पूर्व मंत्री असीम गोयल तक भी पहुंचाई जाएगी। वहीं, नोडल टीम के सदस्य रितेश गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व मंत्री असीम गोयल के बीच हुई चर्चा के बाद पूर्व मंत्री असीम द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों सहित अलग अलग विभागों के अधिकारीयों को निर्देश दिए गए थे। इसी के मद्देनजर पूर्ण गहनता के साथ अस्पताल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया है। इस दौरान कुछ कमियां मिली हैं। जिनमें सुधार करने के लिए कहा गया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment