हरियाणा के अंबाला के शहजादपुर के गांव कक्कड़ माजरा के पास इनटेक इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड में वीरवार रात चोरी हो गई। नेशनल हाईवे-344 के पास स्थित एक कंपनी के यार्ड से चोरों ने दो गाड़ियों के रिम सहित 11 टायर और करीब 550 लीटर डीजल चोरी कर लिया। जानकारी के अनुसार वीरवार रात लगभग तकरीबन एक बजे के आसपास 8-10 चोरों ने यार्ड में खड़ी नई गाड़ी से रिम सहित 8 टायर, एक स्टेपनी और 300 लीटर डीजल निकाल लिया। वहीं, पास खड़ी दूसरी गाड़ी से 3 टायर और करीब 250 लीटर डीजल चोरी कर लिया। चोर गाड़ियों को ईंटों पर खड़ा कर पीछे के रास्ते से फरार हो गए। नई ट्रेलर गाड़ी खरीदी थी वहीं, कंपनी के मैनेजर अशोक पांडे ने बताया कि कंपनी 2017 से यहां स्थित है। इसमें लगभग 250 मजदूर कार्यरत हैं। यहां रेलवे ब्रिज बनाए जाते हैं। कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने एक नई ट्रेलर गाड़ी खरीदी थी, जो लोडिंग कार्य में प्रयोग होती है। रोजाना की तरह गुरुवार रात करीब 10 बजे गाड़ी यार्ड में खड़ी की थी। इसके बाद चोर आए और गाड़ी से रिम और टायर लेकर फरार हो गए। 50 लाख की चोरी हुई मैनेजर ने आगे बताया कि चोरी में लगभग 50 लाख का नुकसान हुआ है। 20 से 25 लाख के टायर चोरी हुए हैं। मैनेजर ने बताया कि रात को कंपनी में लगभग 70 लोग शिफ्ट में काम करते हैं और हमेशा शोर रहता है। इसी कारण गार्ड को भी भनक नहीं लगी। सुबह करीब 6 बजे जब गाड़ियों को देखा तो चोरी का पता चला। पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं उन्होंने कहा कि लेबर के साथ सड़क पर मोबाइल छीनने जैसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन इतनी बड़ी चोरी पहली बार हुई है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्द कर लिया है।पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।
अंबाला में ट्रकों की रिम ले उड़े चोर:मैनेजर बोला- 50 लाख की हुई चोरी, डीजल भी ले गए; पुलिस जांच में जुटी
6