हरियाणा की अंबाला पुलिस ने दो अलग-अलग अवैध देसी पिस्टल के साथ दो युवकों को काबू किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है जहां से उनको एक दिन के लिए पुलिस रिमांड दी गई है। जानकारी के अनुसार, अंबाला सीआइए टीम को सूचना मिली कि सत्यम नाम का एक युवक अंबाला छावनी के थाना पड़ाव क्षेत्र में अवैध देसी पिस्टल के साथ खड़ा है। जिसको सूचना के आधार पर पुलिस ने पकड़ लिया। इस दौरान पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध पिस्टल बरामद हुई। उसके बाद आज उसे कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है। रामकिशन कॉलोनी से पकड़ा है दूसरा आरोपी एक अन्य मामले में सीआईए-1 के निरीक्षक हरजिन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 मई 2025 को सूचना मिली थी कि आरोपी के पास अवैध हथियार है जो अवैध हथियार सहित थाना अंबाला छावनी क्षेत्र के रामकिशन कालोनी कब्रिस्तान के पास खड़ा है। सूचना उपरान्त सीआईए-1 अंबाला के पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए रामकिशन कालोनी कब्रिस्तान के पास संदिग्ध आरोपी को देसी पिस्तोल सहित काबू किया। आरोपी की पहचान अभिषेक उर्फ तोई निवासी सिमरन विहार बी.डी. फ्लौर मिल के पीछे नजदीक शिव मन्दिर के रूप में हुई है। आरोपियों से होगी पूछताछ सीआईए प्रथम टीम के निरीक्षक हरजिंदर सिंह के अनुसार पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो अवैध पिस्टल के साथ दो आरोपी काबू किए हैं। अब उनकी रिमांड पुलिस को मिली है। अब इस मामले में वह दोनों आरोपियों पूछताछ करेंगे। उन्होंने बताया कि आरोपियों से यह जानकारी भी ली जाएगी कि उनकी यह पिस्टल कहां से उपलब्ध हुई। इसके साथ ही दोनों की क्राइम हिस्ट्री भी खंगाली जाएगी।उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया है।
अंबाला में दो अवैध पिस्टल रखने वाले काबू:दो अलग-अलग मामलों में हुई कार्रवाई, कोर्ट ने एक दिन की पुलिस रिमांड दी
7