साहब… थोड़ी मोहलत तो दे दीजिए… ये शब्द आज हरियाणा के अंबाला कैंट के बस स्टैंड के पास कुछ दुकानदारों के थे। दुकानदार अधिकारियों से मोहलत मांगते रहे, लेकिन, अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी। दरअसल, आज दोपहर नगर परिषद की टीम अंबाला छावनी बस स्टैंड के पास सब्जी मंडी के बाहर अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। जिस दौरान अतिक्रमण हटाया जा रहा था उस दौरान दुकानदार और रेहड़ी वाले लोग अधिकारियों से समय की मोहलत मांगते रहे। रोजाना लगता था जाम, इसलिए कार्रवाई थी जरूरी वहीं, इस मामले को लेकर अंबाला नगर परिषद के सचिव का कहना है कि इस रोड पर रोजाना जाम की स्थिति बन जाया करती थी। इस रोड पर रोजाना ठेल-धकेल आधे रोड को घेर लेते थे। बस स्टैंड भी करीब होने के चलते यात्रियों और अन्य लोगों को दिक्कतें होतीं थीं। जिसके बाद यह अतिक्रमण हटाया गया है। लोग बोले- थोड़ा भी टाइम नहीं दिया वहीं, नगर परिषद की कार्रवाई के बाद लोगों ने कहा कि परिषद की टीम ने थोड़ा भी टाइम कब्जे को हटाने के लिए नहीं दिया है। जिससे उनका नुकसान हुआ है। लोगों ने कहा कि हम रोज कमाते हैं और रोज खाते हैं। नगर परिषद की टीम ने हमारी रोटी छीन ली है। जो कुछ पैसा लगा कर काम कर रहे थे वो भी आज परिषद की टीम ने तहस नहस कर दिया। कुछ लोग भागे, आगे जाकर ठेल लगाई वहीं, इस कार्रवाई के बाद कुछ ठेल वाले मौके से अपनी ठेल व सामान लेकर भागने लगे। जिसके बाद उन्होंने खुद कैंट रोड पर आगे जाकर अपनी ठेल लगा ली। जिसपर खुद नगर परिषद के अधिकारियों की निगाह भी नहीं पहुंच सकी। गाय खाने लगी रखे हुए फल वहीं, नगर परिषद के अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ फल परिषद की टीम ने साइड में रखवा दिए थे। इस दौरान वहां गाय आ गई और फल खाने लगी। इस ओर नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों का ध्यान नहीं गया।
अंबाला में नगर परिषद ने हटाया अतिक्रमण:छलका लोगों का दर्द, बोले- साहब थोड़ी मोहलत दो दे दीजिए; अधिकारियों ने एक न सुनी
0