अंबाला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जागरूकता और सख्ती अभियान के अंतर्गत थाना अंबाला छावनी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। सीआईए-2 पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला को 35 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। कार्रवाई का नेतृत्व सीआईए-2 के निरीक्षक अनिल कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जवाहर पार्क हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, थाना अंबाला छावनी क्षेत्र में एक महिला मादक पदार्थ की तस्करी के उद्देश्य से खड़ी है। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए मौके पर पहुंचकर संदिग्ध महिला को हिरासत में लिया। महिला पुलिसकर्मी की मौजूदगी में आरोपी की विधिसम्मत तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से 35 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके बाद आरोपी महिला को मौके से ही गिरफ्तार कर थाना अंबाला छावनी लाया गया, जहां NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस लगातार कर रही कार्रवाई निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस लगातार ऐसे असामाजिक तत्वों की पहचान कर रही है जो युवाओं को नशे की लत में धकेलने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नशा तस्करी के मामलों में कोई ढील नहीं बरती जाएगी और इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अंबाला में नशा तस्करी करने वाली महिला काबू:35 ग्राम हेरोइन बरामद, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई; जेल भेजा
10