हरियाणा के अंबाला में दर्ज 10 किलो 200 ग्राम गांजा पत्ती के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को काबू कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अंबाला की कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, 03 जुलाई 2025 को सीआईए-नारायणगढ़ के पुलिस दल को सूचना मिली थी कि आरोपी मादक पदार्थो की तस्करी का कार्य करता है। जो शहजादपुर क्षेत्र फ्लाई ओवर गांव पतरेहड़ी के पास मेन हाइवे पर किसी की इन्तजार में खड़ा है। सूचना पर पुलिस ने आरोपी विरेन्द्र साह निवासी मुजफ्फरपुर बिहार को काबू कर लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला अंबाला के शहजादपुर थाने में दर्ज कराया था। जिसके बाद पूछताछ में आरोपी विरेन्द्र ने कई खुलासे किए थे। उसने यह भी बताया था कि इस मामले में उसका एक और साथी शामिल है। जिसके आधार पर पुलिस ने एक और साथी को काबू कर लिया। जिसकी पहचान बिनोद साहनी निवासी चम्पारन बिहार को काबू कर लिया। दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दोनों ही आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। दोनों के जिले अलग हैं। अब पुलिस यह तथ्य जुटाने में लगी है कि दोनों की दोस्ती कहां और कैसे हुई। क्या इस मामले में कोई और भी शामिल है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा किया जाएगा। गांव पतरेहड़ी के पास से पकड़ा था तस्कर पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शहजादपुर क्षेत्र फ्लाई ओवर गांव पतरेहड़ी के पास खड़े व्यक्ति को पुलिस ने काबू किया था। जहां से उसके पास से 10 किलो 200 ग्राम गांजा पत्ती बरामद की थी। आरोपी की पहचान विरेन्द्र साह निवासी गांव धनुषी थाना हरिरामपुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार के रूप में हुई थी।
अंबाला में नशा तस्कर का सहायक काबू:दोनों बिहार के रहने वाले, 10 किलो 200 ग्राम गांजा हुआ था बरामद
2