हरियाणा के अंबाला में 1 किलो 200 ग्राम गांजा सहित एक आरोपी को अंबाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया है जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अंबाला पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार नशा तस्करी को रोकने के लिए अंबाला पुलिस लगातार अभियान चला रही है। पुलिस को आज गुप्त सूचना मिली थी कि अंबाला शहर क्षेत्र घास मंडी एनएच-44 से आरोपी अनिल कुमार 1 किलो 200 ग्राम गांजा सहित काबू कर लिया है। बहराईच का रहने वाला है आरोपी जानकारी के अनुसार, आरोपी अनिल गांव सुंसा दाऊदपुर, थाना हजूरपुर जिला बहराईच यूपी का रहने वाला है। वह वर्तमान में नई सब्जी मंडी के पास रहकर गांजे की सप्लाई का काम करता है।
बता दें कि, पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी का कार्य करता है और वह मादक पदार्थ के साथ सब्जी मंडी के पास मौजूद है। जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गांजे सहित काबू कर लिया है। पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, अब पुलिस इस मामले में आरोपी से पूछताछ होगी। पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि आरोपी किसको गांजा सप्लाई करने जा रहा था। इसकी भी जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले में खुलासा किया जाएगा।
अंबाला में नशा तस्कर गिरफ्तार:1 किलो 200 ग्राम गांजा सहित आरोपी काबू, यूपी के बहराईच का रहने वाला
6