हरियाणा के अंबाला में पिस्टल व चाकू का भय दिखा कर दंपती से 50 हजार रुपए व जेवरात लूट ले गए। इस लूट में दो बाइक सवार शामिल थे। वहीं, ये पूरी घटना पास के लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार, सिंघावाला के रहने वाले दंपती को बाइक सवार महिला, पुरुष व पैदल आए व्यक्ति ने डेरा सच्चा सौदा नामचर्चा घर का रास्ता पूछने के बहाने से रोक लिया। फिर आरोपी पिस्टल व चाकू का भय दिखा कर दंपती से 50 हजार रुपए, 3 तोले की सोने की चूड़ियां व 8 ग्राम की अंगूठी उतरवा कर ले गए। पत्नी की आँखें चेक करने गए थे जानकारी के अनुसार, यह वारदात मक्कड़ डेयरी के पास गली में हुई। पीड़ित सिंघावाला के हरदेव सिंह ने अम्बाला सिटी थाने में शिकायत दी है। शिकायककर्ता के मुताबिक वह बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे पत्नी सोनिया की आंखें चेक कराने निजी अस्पताल गया था। करीब 12 बजे वह एक्टिवा से लौट रहे थे। रास्ता पूछने के बहाने रोका जब वे मक्कड़ डेयरी वाली गली में पहुंचे तो बाइक पर आए पुरुष, महिला व एक पैदल व्यक्ति ने उनसे डेरा सच्चा सौदा का रास्ता पूछा। जब उसने जवाब दिया कि उन्हें नहीं पता है तो वे कहने लगे कि थोड़ा साइड में आकर बात करो। उसने अपनी एक्टिवा साइड में लगाई तो दोनों पुरुषों में से एक ने पिस्टल तो दूसरे ने चाकू निकाल लिया। जो कहने लगे कि उनके पास जो भी है निकाल कर सब दे दो। उसने अपनी जान बचाने के लिए अपनी पत्नी की सोने की चूड़ियां, अंगूठी व 50 हजार रुपए उनको दे दिए। जो जाते हुए उन्हें धमकी देकर गए थे कि अगर किसी को कुछ बताया तो जान से मार देंगे। घटना की जांच में जुटी पुलिस वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके का मुआयना भी किया। पुलिस ने सीसीटीवी आदि को संरक्षित कर लिया है। वहीं, सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान करना शुरू कर दिया है। एसएचओ सिटी थाना सुरेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही इस मामले में खुलासा किया जाएगा।
अंबाला में पिस्टल दिखा 50 हजार रुपए लूटे:पत्नी की आंख दिखा कर वापस घर जा रहा था दंपती; रास्ता पूछने के बहाने रोका
3