हरियाणा के अंबाला कैंट में अवैध संबंधों की भेंट चढ़े यश आत्महत्या मामले में कार्रवाई न होने से खफा यश के परिजन कैंट पड़ाव थाना पहुंचे व पुलिस से कार्रवाई की मांग की। इस दौरान उन्होंने थाने में बैठ कर जबर्दस्त हंगामा किया। वहीं, मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं, पुलिस का साफ कहना है कि उनके पास आरोपितों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं, इसलिए अभी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। युवक ने की थी आत्महत्या बता दें कि, अंबाला कैंट में बीती 17 जून को यश नाम के नगर परिषद कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में परिजनों ने आरोप लगाया था कि यश का पड़ोस की रहने वाली महिला के साथ संबंध था। जिसका शोर मच गया था तो उस मामले में शोर मचाने वाले युवक व उस महिला व उसके पति ने यश का मानसिक शोषण शुरू कर दिया। इसके बाद से वह परेशान रहने लगा। परिजनों का आरोप है कि उन्हें इंसाफ नहीं मिल रहा है। महिला यश के हाथों साहिल का कत्ल करवाना चाहती थी। लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं हुआ और मानसिक दबाव में उसने आत्महत्या कर ली। सबूतों के आधार पर होगी कार्रवाई वहीं, पड़ाव थाना इंचार्ज धर्मवीर सैनी ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। लेकिन, जिनके खिलाफ शिकायत दी गई है उनके खिलाफ अभी तक पुलिस को कोई भी सबूत नहीं मिला है। जैसे ही इस मामले में कोई भी सुराग हाथ लगेगा तो इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
अंबाला में पुलिस थाने में हंगामा:युवक की अत्महत्या के मामले में परिजन पहुंचे, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
10