हरियाणा के अंबाला शहर के मानव चौक पर देर रात प्राइवेट बस चालक ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। जिससे मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगो ने मदद कर घायल को सिविलअस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद भारी भीड़ मौके पर जमा हो गयी और लोगों ने बस चालक की जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान चालक की पत्नी भी वहीं मौजूद थी। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर भीड़ को शांत किया व बस को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी। पत्नी के सामने पति को पीटते रहे लोग वहीं, हादसे के बाद बस ड्राइवर की पत्नी भी वहीं मौजूद थी। पत्नी के सामने ही लोग उसके ड्राइवर पति की पिटाई कर रहे थे। इस दौरान पत्नी ने लोगों से पति को छोड़ने की गुहार करती रही पर किसी ने एक न सुनी। अब मामले की जांच पुलिस के हाथ है। पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है। ड्राइवर की जगह बस कंडक्टर चला रहा था मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया बस को ड्राइवर की जगह कंडक्टर चला रहा था जिस वजह से हादसा हुआ। फिलहाल घायल युवक की हालत ठीक है और उसे 6 टांके आए हैं और उसका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। वहीं, पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। आगे की कार्रवाई की जाएगी। आधा किलोमीटर घसीट कर ले गया वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस घटना में बस बाइक सवार युवक को आधा किलोमीटर तक घसीट कर ले गया। घायल युवक ने होश में आने के बाद जानकारी दी कि वे साइड में काफी धीरे चल रहा था। इसी दौरान पीछे से आई बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और आधा किलोमीटर तक उसे घसीट कर ले गया। जिसके बाद वह बेहोश हो गया। शिकायत के आधार पर होगी कार्रवाई वहीं, सब इंस्पेक्टर धर्मपाल ने बताया कि सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची थी, अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बस को कब्जे में ले लिया है। अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अंबाला में बस ने बाइकसवार को घसीटा, घायल:ड्राइवर को उसी की पत्नी के सामने भीड़ ने पीटा; पुलिस ने बस कब्जे में ली
6