हरियाणा के अंबाला में रविवार देर रात से बारिश जारी है। बारिश से लोगों को मौसम में राहत तो जरूर मिली है लेकिन, जलभराव से समस्या खड़ी हो गईं हैं। अंबाला शहर में जगह-जगह अभी भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है। दरअसल, अंबाला में रविवार देर रात से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश के अंबाला शहर के निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। इतना ही नहीं अंबाला शहर स्थित पूर्व मंत्री असीम गोयल के घर के बराबर तक में जलभराव हुआ है। पिछली बारिश में गरमाई थी राजनीति अंबाला शहर में पिछले हफ्ते हुई बारिश के बाद राजनीति गरमाई हुई थी। जिसमें मेयर ने और शहर विधायक निर्मल सिंह ने अफसरों से लेकर अंबाला के भाजपा नेताओं पर वार किया था। इसके साथ ही इस बीच यह खबर भी निकल कर आई थी कि अंबाला शहर की नगर निगम की सुपर सकर मशीन को यमुनानगर भेज दिया गया। यहां-यहां हुआ जलभराव अंबाला शहर के अधिकतर निचले इलाकों में ही जलभराव हुआ है। इसके साथ ही अंबाला शहर में बने रेलवे के अंडर पास में भी जलभराव हुआ है। अंबाला शहर के जण्ड्ली इलाके में कई जगहों पर जलभराव की समस्या है। इसके साथ ही यहीं पर बने रेलवे के अंडर पास में पानी भी रिस रहा है। इसके साथ ही अंबाला के मॉडल टाउन चौकी, मनाली हाउस, ईंको अंडर पास, जगाधरी गेट आदि जगहों पर जलभराव हुआ है। देखिए जलभराव के PHOTOS…
अंबाला में बारिश के बाद हुआ जलभराव, PHOTOS:पूर्व मंत्री के घर के पास में भरा पानी, रेलवे के अंडर पास में भी जलजमाव
5