हरियाणा के अंबाला में मानसिक रूप से अस्वस्थ्य बुजुर्ग महिला के लापता होने का मामला सामने आया है। वह 6 जून की शाम को घर से बिना कुछ बताए चली गई। जिसके बाद अब तक वह नहीं लौटी हैं। अब पुलिस ने पूरे मामले में पर्चा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
अंबाला शहर निवासी कमलेश वर्मा ने दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी दादी गेंदई देवी जिनकी उम्र लगभग 80 वर्ष है वह घर से बिना कुछ बताए ही लापता हो गई। जिसके बाद आसपास व रिश्तेदारी में काफी तलाश की लेकिन, कोई सुराग हाथ नहीं लगा। जिसके बाद अब मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बुजुर्ग की तलाश में जुट गई है। 5-6 साल से मानसिक अस्वस्थ्य थी महिला कमलेश ने बताया कि उसकी दादी पिछले 5-6 साल से मानसिक तौर पर बीमार थी। जिसके कारण उनका इलाज अंबाला शहर के सिविल अस्पताल से चल रहा था। वह अचानक ही बिना कुछ बताए ही घर से कहीं चली गई। उन्होंने बताया कि दादी के लापता होने से घर के सभी लोग चिंतित हैं। पुलिस जांच में जुटी जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। घर के आसपास में लगे सीसीटीवी के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही बुजुर्ग महिला को बरामद कर लिया जाएगा।
अंबाला में बुजुर्ग महिला लापता:मानसिक रूप से थी बीमार, सिविल अस्पताल से चल रहा था इलाज; पुलिस जांच में जुटी
11