हरियाणा के अंबाला में प्री मानसून ने दस्तक दे दी है। देर रात से ही लगातार बारिश हो रही है। प्री मानसून से ही लोगों के मन में डर सताने लगा है। लगातार बारिश होने से अंबाला की सड़कें जलमग्न हो गई है। लोगों को सड़क पर जाने के लिए गंदे पानी से निकलना पड़ रहा है। सड़कों पर पानी आने से लोग नगर निगम को कोसते हुए नजर आ रहे हैं। क्योंकि समय-समय पर अगर नाले नालियों की सफाई होती तो अंबाला की सड़क जलमग्न न होती। प्री मानसून में ही यह स्थिति है तो आगे क्या होगा वहीं, लोगों का कहना है प्री मानसून की बरसात ने ही जलभराव की स्थिति पैदा कर दी है। थोड़ी सी बरसात से ही अंबाला की सड़कें जलमग्न हो जाती है। सड़के जलमग्न होने से काम पर निकलना मुश्किल हो जाता है। नगर निगम अगर समय-समय पर नाले नालियों की सफाई करवाएं तो अंबाला की सड़कों पर बाढ़ की स्थिति पैदा नहीं होगी। लोगों के लिए बढ़ रही समस्या बारिश पड़ने से एक तरफ जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली और मौसम सुहावना हो गया। वहीं दूसरी तरफ लोगों के लिए समस्या भी बढ़ गई। थोड़ी ही देर की बारिश ने प्रशासन के सभी दावों की पोल खोलकर रख दी। अंबाला की सड़कें और गलियां तालाब बन गई। जलभराव के कारण आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
लोगों ने पानी निकासी न होने के करना प्रशासन को खरी खोटी सुनाई। लोगों का कहना है कि प्रशासन को कितनी बार चेताया लेकिन उनके सिर पर जूं तक नहीं रेंगती। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से उचित पानी निकासी की अपील भी की। अंडर पास में भरा पानी, बाइक हो रहीं खराब अंबाला जिले में कई जगह अंडर पास बने हुए हैं। अंडर पास में पानी भर जाने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, वहाँ से आवाजही भी बिलकुल ठप्प हो गई है। सबसे अधिक परेशानी सेक्टर 9 रोड पर बने अंडर पास में हो रही है। यहां से गुजरने वाली बाइक और कार पानी में ही बंद हो रहीं हैं। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अंबाला में भरा बारिश का पानी:लोगों को हो रही दिक्कत, अंडर पास हुए जलमग्न, खराब हो रहीं गाडियां; गलियों में भी जलभराव
20