हरियाणा के अंबाला छावनी में भाजपा नेता के घर पर लाखों रुपयों की चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। जिसमें पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की है। पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों तक भी पुलिस पहुंचने की बात कह रही है। जानकारी के अनुसार, अंबाला छावनी के कच्चा बाजार निवासी भाजपा नेता आशीष कुमार ने दी अपनी शिकायत में बताया था कि 25 जून की रात को उनके घर से चोर चोरी कर ले गए। जिसके बाद पुलिस ने अपने खुफिया तंत्र को एक्टिव किया था और दो आरोपियों को काबू कर लिया। जेवरात व नगदी हुई बरामद पुलिस प्रवक्ता के अनुसार इस मामले में पुलिस ने सीआईए टीम को जांच सौंपी थी। जिसमें कार्रवाई करते हुए आरोपी अरूण व रोहित निवासी डेहा कालोनी अंबाला छावनी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से मामले में चोरीशुदा समान व नकदी बरामद की गई है। सीसीटीवी में कैद हुए चोर वहीं, ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लेकर आगे की जांच शुरू की थी। जिसके आधार पर ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ा है। जानकारी देते हुए रोने लगे मंडल अध्यक्ष आशीष मकान मालिक जिनके घर में चोरी हुई है आशीष भाजपा के युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष हैं। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि लगभग 13 लख रुपए की चोरी उनके घर से हुई है। दिन में कैश के साथ-साथ अधिक गहनों की चोरी शामिल है। वहीं, आशीष मीडिया को घटना की जानकारी देते देते रो पड़े।
अंबाला में भाजपाई के घर में चोरी करने वाले काबू:सीसीटीवी के आधार पर पकड़े गए, कैश व जेवरात बरामद; रोए थे नेता
1