अंबाला जिले के नारायणगढ़ में गोयल स्वीट्स पर फायरिंग करने के मामले में बदमाश का एनकाउंटर कर बदमाश प्रीत उर्फ विट्ठल कानिया को गिरफ्तार किया है। घायल विट्ठल कनिया का अंबाला सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। गिरफ्तार आरोपी लुधियाना के डुगरी इलाके का रहने वाला है। फिलहाल घायल बदमाश प्रीत उर्फ विट्ठल कनिया का अंबाला के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। नारायणगढ़ गोयल स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट गोलीकांड मामले में अंबाला पुलिस की CIA टीम ने कार्रवाई करते हुए एक बदमाश का एनकाउंटर कर उसे काबू किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अंबाला के देवी नगर इलाके में है जिसके बाद सीआईए 1 की टीमें पहुंची तो मुठभेड़ हो गई और इसी मुठभेड़ में आरोपी प्रीत उर्फ विट्ठल कानिया की टांग में गोली लगी। दरअसल नारायणगढ़ में 24 मई (शनिवार) को सुबह करीब 8 बजे गोयल स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बदमाशों ने लगभग 8 गोलियां चलाईं थी। गोयल स्वीट्स- रेस्टोरेंट के संचालक को पहले ही धमकी भरा फोन आ चुका था। इसके बाद बदमाशों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार दो से तीन बदमाशों ने रेस्टोरेंट के बाहर आकर अंधाधुंध फायरिंग की और फरार हो गए।
अंबाला में मुठभेड़, बदमाश गिरफ्तार:गोली लगने से घायल, दुकान पर फायरिंग केस में फरार था, लुधियाना का रहने वाला
8